हाथरस/कौशांबी: सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एनएच पर गांव बढ़ार के पास बाइक को मैक्स ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया. युवक की 10 दिसंबर को शादी होनी थी. वहीं कौशांबी में कंबोडिया से भारत घूमने आए टूरिस्ट की बस नेशनल हाइवे 2 के किनारे खड़े रोडरोलर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में बैठे 6 लोग घायल हो गये.
शादी के 9 दिन पहले दूल्हे की मौत: सीओ हिमांशु माथुर ने कहा कि चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव मीतई निवासी राहुल (24) पुत्र रवेंद्र राठौर और राघवेंद्र (26) पुत्र संतोष चौहान बाइक से आगरा शादी के कार्ड बांटने और कपड़े खरीदने जा रहे थे. 10 दिसम्बर को राहुल की शादी होनी थी. आगरा रोड पर गांव बढार के पास मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/up-hat-01-young-man-dies-in-road-accident-before-marriage-photo-up10028_01122024173925_0112f_1733054965_839.jpg)
इससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल राघवेंद्र को जिला बागला अस्पताल ले जाया गया. उसके पैर में गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए ले गए.
कंबोडिया से भारत घूमने आए टूरिस्ट घायल: रविवार को एक टूरिस्ट बस बस कौशांबी जिले के नेशनल हाइवे 2 के किनारे खड़े रोडरोलर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में बैठे 6 टूरिस्ट मामूली रूप से घायल हो गए.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/up-kau-02-thebusoftouristsvisitingkaushambicollidedwitharoadrollerparkedontheroadside-visbyte-up10039_01122024160212_0112f_1733049132_686.jpg)
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कौशांबी में सड़क हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ. इस बस में कंबोडिया से भारत घूमने के लिए कुछ टूरिस्ट सवार थे. सभी रविवार को कौशांबी स्थित बौद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. टूरिस्ट बस जैसे ही कोखराज थाने से थोड़ा आगे पहुंची, तभी एक ट्रक से बचने के चक्कर में हाईवे के किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई. इसमें 6 टूरिस्ट मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मूरतगंज के पीएचसी ले जाया गया.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/up-mir-02-accident-pic-up10113_01122024212633_0112f_1733068593_385.jpg)
मिर्जापुर में सड़क हादसा; मां-बेटे की मौत, दो अन्य घायल: रविवार को सुशुम अपने दो बच्चे किशन 3 वर्ष, रौनक 5 माह के साथ अपने मायके जरहा नई बस्ती से भाई राजू के साथ मोटर साइकिल से ससुराल लोकापुर गांव जा रही थी. जैसे ही बाइक पड़री भरपुरा चौराहे के पास पहुंची. ट्रक की चपेट में मोटर साइकिल आ गयी. इसमें मां सुशुम और बेटे रौनक की मौके पर मौत हो गई.