कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां चूना भट्ठे के एक मैनेजर को अज्ञात लोगों ने चूना भट्ठे में डालकर मौत के घाट उतार दिया. कुठला थाना क्षेत्र में स्थित सिमको कम्पनी में हुई हत्या की इस वारदात की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. भट्ठे में जिंदा जलाए गए मैनेजर का शव पूरी तरह राख हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
भट्ठे से मिला मैनेजर का अधजला शव
बताया जाता है कि कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां ग्राम में सिमको कंपनी का चूना भट्ठा है. जहां ग्राम मुडेहरा निवासी 55 वर्षीय समनू विश्वकर्मा मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. किसी कारणवश कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जिंदा भट्ठे में फेंक दिया. भट्ठे में फेंके जाने के कारण उनकी बॉडी का लगभग आधे से अधिक हिस्सा जलकर राख हो गया है. परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान की है. भट्ठे से जब शव को बाहर निकाला गया तो पुलिस के हाथ उसकी बॉडी के कुछ अंश ही लगे. घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में टुकड़ों में मिले शव की हुई पहचान, इस शहर की रहने वाली थी महिला, मिस्ट्री बनी मौत |
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सारे पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. इस मामले में आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया का कहना है कि ''कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम कछगवां स्थित सिमको कंपनी के चूना भट्ठे में काम करने वाले मैनेजर का जला हुआ शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच हो रही है, साथ ही वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.'' मामले पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति भट्ठे में जल रहा है, उसे मारकर डाल दिया गया है. मौके पर रेस्क्यू किया गया है, जिसमे जो बॉडी निकली है उसके कपड़े से मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान समनू विश्वकर्मा के रूप में की है.