ETV Bharat / state

कटनी में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, स्कूल में बच्चों पर गिरा प्लास्टर, फिर... - Katni Primary School Plaster Broken

कटनी के केवलारी गांव के प्राइमरी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. स्कूल में पढ़ रहे पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. इस हादसे में छोटे-छोटे कई बच्चे घायल हो गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 10:43 PM IST

KATNI PRIMARY SCHOOL PLASTER BROKEN
प्राइमरी स्कूल में बच्चों पर गिरा प्लास्टर (ETV Bharat)

कटनी। जिले के विकासखंड बड़वारा के केवलारी गांव के प्राइमरी स्कूल के भवन की छत गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए बरही के शासकीय अस्पताल में लाया गया. जहां घायलों को डॉक्टर ने चेककर इलाज किया. इसके बाद सभी घायल बच्चों को उनके घर भेज दिया गया.

प्राइमरी स्कूल में बड़ा हादसा (ETV Bahrat)

पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे घायल

केवलारी गांव के सरकारी स्कूल सेहजा टोला में सोमवार को सुबह उस समय हादसा हो गया. जब स्कूल चल रहा था. बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ रहे थे. इसी दौरान कक्षा में पहली और दूसरी के बच्चे पढ़ रहे थे. तभी अचानक कमरे की छत का प्लास्टर उखड़कर बच्चों पर गिर गया. इस दौरान कमरे में 14 बच्चे बैठे हुए थे. गनीमत रही की सिर्फ 4 बच्चों की हल्की चोट आई. इस हादसे के स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने शेष बच्चों की छुट्टी कर दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

सभी घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि कुल 4 बच्चे घायल हुए हैं. जिनके नाम शुभि, यश, दिव्यांशी और कविता हैं. शुभि पहली कक्षा की छात्रा है, जबकि यश, दिव्यांशी और कविता दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राएं है. सभी को मामूली चोटें आईं थी. वहीं डीपीसी डेहरिया बरही अस्पताल पहुंचे और बच्चों के उपचार व्यवस्था का जायजा लिया. फिलहाल बच्चों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है.

यहां पढ़ें...

खस्ताहाल एमपी के स्कूलों के हाल..! बीच क्लास में गिरा छत का प्लास्टर, शिक्षिका समेत 2 बच्चे घायल

कुरवाई में शासकीय स्कूल की लापरवाही आई सामने, छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्राएं घायल

प्रशासन की लापरवाही उजागर

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं. बता दें कि कटनी जिले में ऐसे कई स्कूल व भवन हैं, जिनकी स्थिति जर्जर है. जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. आलम यह है कि जब कोई घटना घटित होती है तब जिला प्रशासन की नींद खुलती है और नोटिस देकर जवाब तलब का हवाला देकर अपना पहला झाड़ लिया जाता है.

कटनी। जिले के विकासखंड बड़वारा के केवलारी गांव के प्राइमरी स्कूल के भवन की छत गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए बरही के शासकीय अस्पताल में लाया गया. जहां घायलों को डॉक्टर ने चेककर इलाज किया. इसके बाद सभी घायल बच्चों को उनके घर भेज दिया गया.

प्राइमरी स्कूल में बड़ा हादसा (ETV Bahrat)

पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे घायल

केवलारी गांव के सरकारी स्कूल सेहजा टोला में सोमवार को सुबह उस समय हादसा हो गया. जब स्कूल चल रहा था. बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ रहे थे. इसी दौरान कक्षा में पहली और दूसरी के बच्चे पढ़ रहे थे. तभी अचानक कमरे की छत का प्लास्टर उखड़कर बच्चों पर गिर गया. इस दौरान कमरे में 14 बच्चे बैठे हुए थे. गनीमत रही की सिर्फ 4 बच्चों की हल्की चोट आई. इस हादसे के स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने शेष बच्चों की छुट्टी कर दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

सभी घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि कुल 4 बच्चे घायल हुए हैं. जिनके नाम शुभि, यश, दिव्यांशी और कविता हैं. शुभि पहली कक्षा की छात्रा है, जबकि यश, दिव्यांशी और कविता दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राएं है. सभी को मामूली चोटें आईं थी. वहीं डीपीसी डेहरिया बरही अस्पताल पहुंचे और बच्चों के उपचार व्यवस्था का जायजा लिया. फिलहाल बच्चों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है.

यहां पढ़ें...

खस्ताहाल एमपी के स्कूलों के हाल..! बीच क्लास में गिरा छत का प्लास्टर, शिक्षिका समेत 2 बच्चे घायल

कुरवाई में शासकीय स्कूल की लापरवाही आई सामने, छत का प्लास्टर गिरने से 4 छात्राएं घायल

प्रशासन की लापरवाही उजागर

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं. बता दें कि कटनी जिले में ऐसे कई स्कूल व भवन हैं, जिनकी स्थिति जर्जर है. जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. आलम यह है कि जब कोई घटना घटित होती है तब जिला प्रशासन की नींद खुलती है और नोटिस देकर जवाब तलब का हवाला देकर अपना पहला झाड़ लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.