कटनी। जिले से प्यार में प्रेमिका की मां को गोली मारने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका की मां के साथ प्रेमी की बहस हुई. जिसके बाद प्रेमी ने महिला को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो लड़का फरार हो गया. परिजनों और पड़ोसियों ने महिला को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया.
महिला की स्थिति नाजुक
यह घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के पड़वार गांव की है. घायल महिला को पहले तो इलाज के लिए स्लीमनाबाद शासकीय अस्पताल लाया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति नाजुक है. पुलिस ने बताया कि महिला को कितनी गोली लगी है इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है. मेडिकल जांच के बाद ही यह पता चला पाएगा. वहीं घटनास्थल की भी जांच की जा रही है और पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि "पुलिस को सूचना मिला थी एक नाबालिग ने एक महिला को गोली मार दी है. इसके बाद पुलिस जांच के लिए महिला के पास हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस को जानकारी मिली की महिला की बेटी के साथ गोली मारने वाले का प्रेम प्रसंग है, दोनों नाबालिग है. वहीं प्रेम प्रसंग के बारे उनके परिवार वालों को भी मालूम है." एसडीओपी ने बताया कि संभवत: लड़का का एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी जानकारी लेने महिला वहां गई थी. उसके बाद लड़का और महिला के बीच कुछ वाद-विवाद हुआ और महिला को गोली मारी गई है.