कटनी : कटनी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. मां ने अपनी 8 माह की बच्ची को मालिश करके खटिया पर सुला दिया. लेकिन इसी दौरान पास में रखे भूसे में अचनाक लगी आग की चपेट में खटिया आ गई. देखते ही देखते 8 माह की बच्ची आलू-टमाटर की तरह भुन गई. ये मंजर देखकर बच्ची की मां और पिता के होश उड़ गए. दोनों ने बचाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन हाथ जलने के बाद भी दोनों अपनी फूल सी बेटी को नहीं बचा सके.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
ये हादसा कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी इलाके का है. पीड़ित मां ने रोते हुए बताया कि उसने बच्ची की मालिश की और इसके बाद उसे धूप में खटिया बिछाकर उस पर लिटा दिया. इसके बाद अपने घर के काम में लग गई. इधर, पिता भी खेती के काम में लग गया. इस दौरान वहीं इनके दो बच्चे खेल रहे थे. खटिया के पास में चूल्हा जल रहा था और यहीं पर घास-फूस भी रखा था. इस दौरान किसी को पता नहीं कि कैसे आग भूसे में लग गई और आग ने खटिया को चपेट में ले लिया.
पति-पत्नी ने आग बुझाने की कोशिश की
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां रजनी दौड़कर आई और पिता राजू कुशवाहा भी खेत से दौड़कर आया. दोनों ने देखा कि जिस खटिया पर उनकी बच्ची लेटी थी उसे आग ने चपेट में ले लिया है. पति-पत्नी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे नाकाम रहे. इस दौरान पति-पत्नी के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए. इसके बाद जब आग बुझी तो बच्ची को जला देखकर पति-पत्नी वहीं गश खाकर गिर गए. आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को किसी प्रकार संभाला.
- वीडियो देखें कैसे दौड़ते ट्रक में हुआ जोरदार धमाका, भीषण आग में जलने लगे ड्राइवर कंडक्टर
- मुरैना में भीषण आग में जिंदा जली बच्ची, बचाने गया कांस्टेबल बुरी तरह झुलसा
परिवार पालने के लिए दूसरों की खेती
बच्ची के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कटनी जिले के ही बांधा-इमलाज का रहने वाला है. परिवार के भरण-पोषण के लिए शहर आया. झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता का 3 एकड़ का खेत अधिया से लेकर खेत में ही रहने लगा. उसके 3 छोटे बच्चे हैं. सबसे छोटी बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है.