ETV Bharat / state

कटनी में दिल दहलाने वाला हादसा, आलू-टमाटर की तरह भुन गई 8 माह की बच्ची - KATNI HEART WRENCHING INCIDENT

कटनी जिले में खटिया पर सो रही 8 माह की बच्ची आग की चपेट में आ गई. उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Katni heart wrenching incident
बच्ची की दर्दनाक मौत के बाद बिलखता पिता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:26 PM IST

कटनी : कटनी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. मां ने अपनी 8 माह की बच्ची को मालिश करके खटिया पर सुला दिया. लेकिन इसी दौरान पास में रखे भूसे में अचनाक लगी आग की चपेट में खटिया आ गई. देखते ही देखते 8 माह की बच्ची आलू-टमाटर की तरह भुन गई. ये मंजर देखकर बच्ची की मां और पिता के होश उड़ गए. दोनों ने बचाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन हाथ जलने के बाद भी दोनों अपनी फूल सी बेटी को नहीं बचा सके.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

ये हादसा कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी इलाके का है. पीड़ित मां ने रोते हुए बताया कि उसने बच्ची की मालिश की और इसके बाद उसे धूप में खटिया बिछाकर उस पर लिटा दिया. इसके बाद अपने घर के काम में लग गई. इधर, पिता भी खेती के काम में लग गया. इस दौरान वहीं इनके दो बच्चे खेल रहे थे. खटिया के पास में चूल्हा जल रहा था और यहीं पर घास-फूस भी रखा था. इस दौरान किसी को पता नहीं कि कैसे आग भूसे में लग गई और आग ने खटिया को चपेट में ले लिया.

बच्ची की मौत के बाद आपबीती सुनाता पीड़ित पिता (ETV BHARAT)

पति-पत्नी ने आग बुझाने की कोशिश की

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां रजनी दौड़कर आई और पिता राजू कुशवाहा भी खेत से दौड़कर आया. दोनों ने देखा कि जिस खटिया पर उनकी बच्ची लेटी थी उसे आग ने चपेट में ले लिया है. पति-पत्नी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे नाकाम रहे. इस दौरान पति-पत्नी के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए. इसके बाद जब आग बुझी तो बच्ची को जला देखकर पति-पत्नी वहीं गश खाकर गिर गए. आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को किसी प्रकार संभाला.

परिवार पालने के लिए दूसरों की खेती

बच्ची के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कटनी जिले के ही बांधा-इमलाज का रहने वाला है. परिवार के भरण-पोषण के लिए शहर आया. झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता का 3 एकड़ का खेत अधिया से लेकर खेत में ही रहने लगा. उसके 3 छोटे बच्चे हैं. सबसे छोटी बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है.

कटनी : कटनी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. मां ने अपनी 8 माह की बच्ची को मालिश करके खटिया पर सुला दिया. लेकिन इसी दौरान पास में रखे भूसे में अचनाक लगी आग की चपेट में खटिया आ गई. देखते ही देखते 8 माह की बच्ची आलू-टमाटर की तरह भुन गई. ये मंजर देखकर बच्ची की मां और पिता के होश उड़ गए. दोनों ने बचाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन हाथ जलने के बाद भी दोनों अपनी फूल सी बेटी को नहीं बचा सके.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

ये हादसा कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी इलाके का है. पीड़ित मां ने रोते हुए बताया कि उसने बच्ची की मालिश की और इसके बाद उसे धूप में खटिया बिछाकर उस पर लिटा दिया. इसके बाद अपने घर के काम में लग गई. इधर, पिता भी खेती के काम में लग गया. इस दौरान वहीं इनके दो बच्चे खेल रहे थे. खटिया के पास में चूल्हा जल रहा था और यहीं पर घास-फूस भी रखा था. इस दौरान किसी को पता नहीं कि कैसे आग भूसे में लग गई और आग ने खटिया को चपेट में ले लिया.

बच्ची की मौत के बाद आपबीती सुनाता पीड़ित पिता (ETV BHARAT)

पति-पत्नी ने आग बुझाने की कोशिश की

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां रजनी दौड़कर आई और पिता राजू कुशवाहा भी खेत से दौड़कर आया. दोनों ने देखा कि जिस खटिया पर उनकी बच्ची लेटी थी उसे आग ने चपेट में ले लिया है. पति-पत्नी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे नाकाम रहे. इस दौरान पति-पत्नी के हाथ भी मामूली रूप से झुलस गए. इसके बाद जब आग बुझी तो बच्ची को जला देखकर पति-पत्नी वहीं गश खाकर गिर गए. आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को किसी प्रकार संभाला.

परिवार पालने के लिए दूसरों की खेती

बच्ची के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कटनी जिले के ही बांधा-इमलाज का रहने वाला है. परिवार के भरण-पोषण के लिए शहर आया. झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता का 3 एकड़ का खेत अधिया से लेकर खेत में ही रहने लगा. उसके 3 छोटे बच्चे हैं. सबसे छोटी बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.