कटनी: 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. मध्य प्रदेश के कटनी जिला में परेड में शामिल एक 55 वर्षीय एसएएफ जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परेड के बाद उनके सीने में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिल का दौरा पड़ने से हुए मौत
मृतक जवान मनोज यादव 15 अगस्त की परेड में शामिल हुए थे. परेड समाप्त होने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. अचानक मनोज यादव के सीने में दर्द होने लगा और वे गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सीपीआर दिया. लेकिन इसके बाद भी एसएएफ जवान के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी. जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव ने भोपाल में फहराया तिरंगा, लाल परेड से सीएम का जनता के नाम संबोधन सोशल मीडिया पर फिर छाए दारोगा, "ऐ वतन- ऐ वतन" गीत गाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो |
'विभागीय प्रावधान के अनुसार मिलेगी राहत राशि'
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि "एसएएफ जवान की परेड करने के बाद परेशानी हुई. जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई." उन्होंने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार राहत राशि सहित अन्य सहायता और अनुकंपा नियुक्ति आदि दी जाएगी.