ETV Bharat / state

OMG! सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया बाइक सवार, घटनास्थल पर ही मौत, देखें वीडियो - KATIHAR ROAD ACCIDENT

कटिहार में सड़क हादसा का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. रॉन्ग साइड से जा रहे बाइक सवार ने ट्रक में टक्कर मार दी.

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Oct 14, 2024, 11:34 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. दो युवक बाइक पर सवार होकर रॉन्ग साइड से जा रहा था इतने में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सका. दोनों ट्रक से घसीटते हुए सड़क किनारे तक पहुंच गए. इसके बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

रॉन्ग साइड से चलने के कारण हादसाः दरअसल घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में देर रात हुई. आईपीजी मॉल के समीप कटिहार-पूर्णिया नेशनल हाइवे पर कटिहार हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार की लापरवाही के कारण एक की जान गयी है. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों युवक हाईवे पर रॉन्ग साइड से काफी स्पीड में जा रहा था. सामने से ट्रक आ रहा था और टक्कर हो गयी.

कटिहार हादसे का लाइव वीडियो (ETV Bharat)

चाह कर भी नहीं बची जानः हालांकि इस दौरान ट्रक चालक ने बचाने का पूरा प्रयास किया. जैसे ही सामने से बाइक सवार आया तो ट्रक चालक वाहन को दूसरी ओर मोड़ने लगा ताकि उसकी जान बच जाए लेकिन बाइक सवार भी उधर ही मुड़ गया जिधर ट्रक मुड़ रहा था. इसलिए बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और एक की मौत हो गयी. घटना का वीडियो देखने के बाद रोंगटे खड़ा हो जाएगा. घटना के बाद चालक तुरंत गाड़ी छोड़ डिवाइडर पारकर फरार हो गया.

छानबीन कर रही पुलिसः इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. रौतारा थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है.

"पुलिस ने हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है." -सोनू कुमार, रौतारा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी

कटिहारः बिहार के कटिहार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. दो युवक बाइक पर सवार होकर रॉन्ग साइड से जा रहा था इतने में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सका. दोनों ट्रक से घसीटते हुए सड़क किनारे तक पहुंच गए. इसके बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

रॉन्ग साइड से चलने के कारण हादसाः दरअसल घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में देर रात हुई. आईपीजी मॉल के समीप कटिहार-पूर्णिया नेशनल हाइवे पर कटिहार हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार की लापरवाही के कारण एक की जान गयी है. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों युवक हाईवे पर रॉन्ग साइड से काफी स्पीड में जा रहा था. सामने से ट्रक आ रहा था और टक्कर हो गयी.

कटिहार हादसे का लाइव वीडियो (ETV Bharat)

चाह कर भी नहीं बची जानः हालांकि इस दौरान ट्रक चालक ने बचाने का पूरा प्रयास किया. जैसे ही सामने से बाइक सवार आया तो ट्रक चालक वाहन को दूसरी ओर मोड़ने लगा ताकि उसकी जान बच जाए लेकिन बाइक सवार भी उधर ही मुड़ गया जिधर ट्रक मुड़ रहा था. इसलिए बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और एक की मौत हो गयी. घटना का वीडियो देखने के बाद रोंगटे खड़ा हो जाएगा. घटना के बाद चालक तुरंत गाड़ी छोड़ डिवाइडर पारकर फरार हो गया.

छानबीन कर रही पुलिसः इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. रौतारा थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है.

"पुलिस ने हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है." -सोनू कुमार, रौतारा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी

Last Updated : Oct 14, 2024, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.