कटिहार : बिहार के कटिहार में विधायक कविता देवी के भतीजे नीरज पासवान मर्डर केस में पुलिस ने लाइनर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान रणजीत के रूप में की गई है. पूछताछ में उसने कई राजफाश किए हैं. आरोपी लाइनर रणजीत ने बताया कि इस हत्याकांड का तानाबाना मेयर शिवा पासवान के भाई छोटू पासवान और उसके करीबियों ने रचा था.
नीरज पासवान हत्याकांड का लाइनर गिरफ्तार : छोटू पासवान और साबिर अली ने उसे नीरज पासवान के आने की खबर देने को कहा था. जैसे ही मृतका नीरज पासवान पुल के नीचे आया उसने इसकी जानकारी शेयर की उसके चन्द मिनटों बाद ही गोली मार हरकर हत्या हो गयी. उसने बताया कि इसके बदले अभी तक उसे पैसा नहीं मिला हैं. दूसरी ओर आरोपी के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गयी हैं.
पुलिस कर रही पूछताछ : बीते छह मार्च को जिस दिन नीरज पासवान की हथियारबन्द अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस दिन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया था कि ''इस हत्याकांड के पीछे रेलवे कॉन्ट्रेक्ट का मामला है और इसके लिये उड़ीसा से आए शूटर आलोक प्रधान को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया हैं.'' हालांकि लाइनर के कबूलनामे के बाद तफ्तीश की सुई अब दूसरी ओर घूमती नजर आती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस अनुसंधान में क्या नतीजा छनकर सामने आता है.
ये भी पढ़ें-