ETV Bharat / state

कठुआ आतंकी हमला: शहीद नेगी ने मां से कहे थे ये आखिरी शब्द..., मई में मेजर भाई ने दी थी शहादत - martyr Ardash Negi - MARTYR ARDASH NEGI

terrorist attack in Kathua, Five soldiers martyred, Uttarakhand soldiers martyred उत्तराखंड में टिहरी जिले के थाती डागर गांव में रहने वाले नेगी परिवार पर दु:खों को पहाड़ टूट गया. इस परिवार में दो महीने में अपने दो लालों को खो दिया है. राइफलमैन आदर्श नेगी 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. वहीं आदर्श नेगी के भाई मेजर प्रणय नेगी का भी लेह में निधन हो गया था. आदर्श नेगी ने आखिरी बार सात जुलाई रात को अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी.

Adarsh Negi
कठुआ आतंकी हमला में शहीद हुई आदर्श नेगी. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 6:22 PM IST

कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए टिहरी के आदर्श नेगी. (ईटीवी भारत.)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए. इस वजह से पूरा उत्तराखंड शोक में डूबा हुआ हैं. पांच शहीदों में एक टिहरी जिले के रहने वाले 25 साल के आदर्श नेगी भी थे. आदर्श नेगी की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ईटीवी भारत ने आर्दश नेगी के पिता दलबीर नेगी से बात की. इस परिवार ने दो महीने में अपने दो लाल खोए हैं. आर्दश नेगी के बड़े भाई मेजर प्रणय नेगी का भी मई महीने में निधन हो गया था, वो लेह में तैनात थे.

Kathua terror attack  Adarsh Negi
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी शहीद की मां को सांत्वना देते हुए. (ईटीवी भारत.)

आदर्श नेगी टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. शहीद आर्दश नेगी के पिता दलबीर नेगी ने बताया कि उनकी सात जुलाई रात को अपने बेटे आर्दश नेगी से बात हुई थी, उसके बाद से उनकी आदर्श नेगी से कोई बात नहीं हुई. इसके बाद आठ जुलाई सोमवार करीब रात को करीब 9.30 बजे आर्दश नेगी के शहादत की खबर ही उन्हें मिली. आर्मी के अफसरों ने फोन पर परिजनों को आर्दश नेगी के शहीद होने की खबर दी थी.

Kathua terror attack  Adarsh Negi
कठुआ आतंकी हमला में शहीद हुए आदर्श नेगी. (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत.)

दलबीर नेगी ने बताया कि आखिरी बार आदर्श नेगी होली पर गांव आया था और परिवार की एक शादी में शामिल हुआ था. आदर्श नेगी ने सात जुलाई को ही मां के साथ भी आखिरी बार बात की थी. शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. आदर्श नेगी के शहीद होने की खबर मिलते ही देवप्रयाग विधायक भी शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान विधायक विनोद कंडारी फोन पर परिजनों की बात सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी कराई.

Kathua terror attack Adarsh Negi
परिजनों के साथ आदर्श नेगी की फोटो. (ईटीवी भारत.)

आदर्श नेगी ने पिता ने सरकार से मांग कि है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए. ताकि देश के और जवान शहीद न हो. आदर्श नेगी तीन भाई-बहन है.

मई में आदर्श नेगी के भाई मेजर प्रणय नेगी का हुआ था निधन: शहीद आदर्श नेगी के दाऊ का बेटा प्रणय नेगी भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. मई महीने में उनकी ड्यूटी लेह में थी. तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. दो महीने में नेगी परिवार ने अपने दो लाल खो दिए.

पढ़ें---

कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए टिहरी के आदर्श नेगी. (ईटीवी भारत.)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए. इस वजह से पूरा उत्तराखंड शोक में डूबा हुआ हैं. पांच शहीदों में एक टिहरी जिले के रहने वाले 25 साल के आदर्श नेगी भी थे. आदर्श नेगी की शहादत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ईटीवी भारत ने आर्दश नेगी के पिता दलबीर नेगी से बात की. इस परिवार ने दो महीने में अपने दो लाल खोए हैं. आर्दश नेगी के बड़े भाई मेजर प्रणय नेगी का भी मई महीने में निधन हो गया था, वो लेह में तैनात थे.

Kathua terror attack  Adarsh Negi
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी शहीद की मां को सांत्वना देते हुए. (ईटीवी भारत.)

आदर्श नेगी टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. शहीद आर्दश नेगी के पिता दलबीर नेगी ने बताया कि उनकी सात जुलाई रात को अपने बेटे आर्दश नेगी से बात हुई थी, उसके बाद से उनकी आदर्श नेगी से कोई बात नहीं हुई. इसके बाद आठ जुलाई सोमवार करीब रात को करीब 9.30 बजे आर्दश नेगी के शहादत की खबर ही उन्हें मिली. आर्मी के अफसरों ने फोन पर परिजनों को आर्दश नेगी के शहीद होने की खबर दी थी.

Kathua terror attack  Adarsh Negi
कठुआ आतंकी हमला में शहीद हुए आदर्श नेगी. (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत.)

दलबीर नेगी ने बताया कि आखिरी बार आदर्श नेगी होली पर गांव आया था और परिवार की एक शादी में शामिल हुआ था. आदर्श नेगी ने सात जुलाई को ही मां के साथ भी आखिरी बार बात की थी. शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. आदर्श नेगी के शहीद होने की खबर मिलते ही देवप्रयाग विधायक भी शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान विधायक विनोद कंडारी फोन पर परिजनों की बात सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी कराई.

Kathua terror attack Adarsh Negi
परिजनों के साथ आदर्श नेगी की फोटो. (ईटीवी भारत.)

आदर्श नेगी ने पिता ने सरकार से मांग कि है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए. ताकि देश के और जवान शहीद न हो. आदर्श नेगी तीन भाई-बहन है.

मई में आदर्श नेगी के भाई मेजर प्रणय नेगी का हुआ था निधन: शहीद आदर्श नेगी के दाऊ का बेटा प्रणय नेगी भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. मई महीने में उनकी ड्यूटी लेह में थी. तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. दो महीने में नेगी परिवार ने अपने दो लाल खो दिए.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 9, 2024, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.