ETV Bharat / state

यूपी की इन 76000 बेटियों को रेलवे-रोडवेज भर्ती में प्राथमिकता, Bed दाखिले में भी राहत - RAILWAY RECRUITMENT 2024

मिशन शक्ति के तहत भविष्य चमकाने की तैयारी, सरकार से दिलवाया गया प्रशिक्षण

kasturba gandhi balika vidyalaya scout guide kgbv railway recruitment bed deled admission 2024
केजीबीवी की 76,000 बालिकाओं को रेलवे भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:54 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति के तहत बेटियों का भविष्य चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यूपी की 76000 बेटियों को अब रेलवे-रोडवेज की भर्ती के साथ बीएड में दाखिले के लिए प्राथमिकता मिलेगी. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए आगे जानते हैं.

किन बेटियों को मिलेगी प्राथमिकताः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को गाइड प्रशिक्षण दिलाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है. तीन दिवसीय आवासीय गाइड प्रशिक्षण (3 से 10 अक्टूबर) में 76,000 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया. सरकार के इस कदम से प्रशिक्षण ले चुकी बालिकाओं को जहां बीएड, डीएलएड में नंबर का भारांक मिलने की राह आसान हुई है. वहीं, सड़क परिवहन (रोडवेज) एवं रेलवे की स्काउट/गाइडिंग की भर्ती में इन्हें सरकार वरीयता देगी.


746 केजीबीवी में पढ़ती हैं ये छात्राएंः बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि प्रदेश की सभी 746 केजीबीवी में गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है. इन विद्यालयों में 2,238 गाइड यूनिट्स पंजीकृत की गईं, जिनके माध्यम से योगी सरकार ने 76,000 बालिकाओं के गाइड प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया है. इस प्रशिक्षण से भविष्य में बालिकाओं को अनेक लाभ मिलेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें भारांक का लाभ तो मिलेगा ही, नौकरी मिलने में भी सहूलियतें मिलेंगी. केजीबीवी में पढ़ाई कर रही बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके प्रशिक्षण को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया गया. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निर्देशन में प्रदेश के प्रत्येक केजीबीवी में तीन गाइड यूनिट्स पंजीकृत की गईं, और प्रत्येक में 32 बालिकाओं को शामिल किया गया. छोटी-छोटी यूनिट्स में बंटी बालिकाओं को आसानी से प्रशिक्षण देकर उन्हें निडर, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का पूरा प्रयास किया गया.


बालिकाओं के लिए जरूरी है गाइड प्रशिक्षणः प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को स्काउटिंग/गाइडिंग के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई इन्हें गांठें बांधना, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का उपयोग और झोली तिकोनी पट्टी से पत्तियां बांधने जैसी तकनीकें भी सिखाई गईं. यह प्रशिक्षण न केवल छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भविष्य में उनके लिए कई शैक्षिक और रोजगार के अवसर भी खोलेगा. केजीबीवी बालिकाओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी को जून माह में ही अंतिम रूप दे दिया गया था. 24 से 30 जून के मध्य सात दिवसीय आवासीय शिविर में प्रत्येक मंडल की चयनित शिक्षिकाओं को गाइड कैप्टन के रूप में प्रशिक्षित किया गया था.

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति के तहत बेटियों का भविष्य चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यूपी की 76000 बेटियों को अब रेलवे-रोडवेज की भर्ती के साथ बीएड में दाखिले के लिए प्राथमिकता मिलेगी. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए आगे जानते हैं.

किन बेटियों को मिलेगी प्राथमिकताः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को गाइड प्रशिक्षण दिलाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है. तीन दिवसीय आवासीय गाइड प्रशिक्षण (3 से 10 अक्टूबर) में 76,000 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया. सरकार के इस कदम से प्रशिक्षण ले चुकी बालिकाओं को जहां बीएड, डीएलएड में नंबर का भारांक मिलने की राह आसान हुई है. वहीं, सड़क परिवहन (रोडवेज) एवं रेलवे की स्काउट/गाइडिंग की भर्ती में इन्हें सरकार वरीयता देगी.


746 केजीबीवी में पढ़ती हैं ये छात्राएंः बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि प्रदेश की सभी 746 केजीबीवी में गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है. इन विद्यालयों में 2,238 गाइड यूनिट्स पंजीकृत की गईं, जिनके माध्यम से योगी सरकार ने 76,000 बालिकाओं के गाइड प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया है. इस प्रशिक्षण से भविष्य में बालिकाओं को अनेक लाभ मिलेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें भारांक का लाभ तो मिलेगा ही, नौकरी मिलने में भी सहूलियतें मिलेंगी. केजीबीवी में पढ़ाई कर रही बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए उनके प्रशिक्षण को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया गया. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के निर्देशन में प्रदेश के प्रत्येक केजीबीवी में तीन गाइड यूनिट्स पंजीकृत की गईं, और प्रत्येक में 32 बालिकाओं को शामिल किया गया. छोटी-छोटी यूनिट्स में बंटी बालिकाओं को आसानी से प्रशिक्षण देकर उन्हें निडर, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का पूरा प्रयास किया गया.


बालिकाओं के लिए जरूरी है गाइड प्रशिक्षणः प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को स्काउटिंग/गाइडिंग के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई इन्हें गांठें बांधना, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का उपयोग और झोली तिकोनी पट्टी से पत्तियां बांधने जैसी तकनीकें भी सिखाई गईं. यह प्रशिक्षण न केवल छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भविष्य में उनके लिए कई शैक्षिक और रोजगार के अवसर भी खोलेगा. केजीबीवी बालिकाओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी को जून माह में ही अंतिम रूप दे दिया गया था. 24 से 30 जून के मध्य सात दिवसीय आवासीय शिविर में प्रत्येक मंडल की चयनित शिक्षिकाओं को गाइड कैप्टन के रूप में प्रशिक्षित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी के उपभोक्ताओं को दीपावली गिफ्ट; इस साल नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, ग्रीन एनर्जी टैरिफ घटा

ये भी पढे़ंः UP Jobs:3 महीने की शार्ट नौकरीः 520 वैकेंसी, दिसंबर-जनवरी तक काम, इस डेट तक ही होंगे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.