मेरठ : कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन मेरठ में आज से होने जा रहा है. कार्यक्रम में कश्मीर के 6 जिलों के यूथ आ रहे हैं. मेरठ के युवा यहां की क्रांति के इतिहास, संस्कृति को जानेंगे. वहीं युवा 7 जनवरी तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे. देश में कुल 15 केंद्रों पर यह ख़ास और अनोखा आयोजन होने वाला है.
वतन को जानो थीम पर कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम : मेरठ में वतन को जानो थीम पर आधारित कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के आयोजन की आज से शुरुआत होने जा रही है. मेरठ के एमआईईटी में दो जनवरी से सात जनवरी तक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, पुलवामा,अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा और बड़गाम से कुल 120 युवक व युवतियों के अतिरिक्त 12 टीम लीडर सहित कुल 132 कश्मीरी युवा प्रतिभाग करेंगे.
नेहरू युवा केन्द्र के मेरठ जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि 2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक 6 दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से होने जा रहा है. कार्यक्रम MIET में आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में होंगी ये गतिविधियां : नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के पदाधिकारी नरेंद्र त्यागी ने बताया कि कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां होंगी. जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय निर्माण पर सत्र, क्षेत्र भ्रमण, करियर मार्गदर्शन, युवा कृति प्रदर्शन, फूड मेला आदि गतिविधियां रहेगी. उन्होंने कहा कि इस ख़ास आयोजन के ज़रिए यूपी को कश्मीर से आने वाले युवा समझेंगे वहीं कश्मीर के तौर तरीके वेशभूषा समेत वहां की संस्कृति सभ्यता को युवा प्रदर्शित करेंगे.
कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य : इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की संस्कृति परंपराओं, प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है. देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान और समझ को बढ़ावा देना है, जिससे भाषा सीखने व्यंजनों का आदान प्रदान और संरचित गतिविधियों जैसी विभिन्न विधाओं का समावेश होगा. एमआईईटी के डीन एकेडमिक्स डॉ संजीव सिंह ने कहा कि युवा कृति यानी जो वहां के उत्पाद हैं. उन्हें भी इस दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. दोनों प्रदेश और क्षेत्र की संस्कृति, परम्परा और प्रथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. यूपी में वतन को जानो थीम पर आधारित कार्यक्रम गृह मंत्रालय की ओर से मेरठ और प्रयागराज में ही आयोजित होंगे, जबकि भारत भर में कुल 15 शहरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने 2025 को बताया महाकुंभ का साल