कासगंज: सदर नगर पालिका में तैनात एक कर्मचारी ने वेतन न मिलने के चलते हो रही आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं, कर्मचारी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आत्महत्या करने वाले कर्मचारी का नाम अभय प्रताप है. उसकी उम्र 29 वर्ष है. पीड़ित कर्मचारी कासगंज की नगर पालिका में बतौर टैक्स कलेक्टर के पद पर तैनात है. आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल अभय प्रताप को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-कानपुर में डबल मर्डर: पहले पत्नी और चार साल की बेटी का गला घोंटा, फिर व्यापारी ने की आत्महत्या की कोशिश
पालिका कर्मचारी अभय प्रताप का इलाज कर रहे डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि होश आने पर जब उन्होंने अभय से बातचीत की तो उसने बताया कि उसे नगर पालिका की तरफ से विगत दो महीने से उसे वेतन नहीं मिला है. वह वेतन पाने के लिए काफी समय से अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुका है. लेकिन, अभी तक उसके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे आहत होकर उसने आज आत्महत्या करने का प्रयास किया. डॉक्टर आशीष ने बताया कि अभय प्रताप की जेब से एक दवाई मिली थी. फिलहाल, अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका कासगंज सदर के अधिसाशी अधिकारी धर्मराज सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित कर्मचारी का हाल चाल जाना.