शिमला: राजधानी में करवा चौथ का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रिज मैदान पर हर साल की तरह इस बार भी चांद के दीदार को सैकड़ों सुहागिनें अपने पतियों के साथ रिज मैदान पर पहुंचीं. विवाहित महिलाओं ने अपनी पति की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पवित्र माने जाने वाले करवा चौथ का व्रत रखा. महिलाओं ने चांद को अर्घ देकर पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना कर पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोला. करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखा था और दिन ढलने के साथ विशेष पूजा की.
शाम आठ बजे हुआ चांद का दीदार
इस दौरान महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा सोलह श्रृंगार किया, साथ ही दिन ढलने पर व्रत कथा का पाठ किया व एक दूसरी महिलाओं को सरगी व सुहागियां बांटी. करवा चौथ के मौके पर रिज मैदान को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था. रिज मैदान पर महिलाओं ने दिन के समय से ही नाच-गाना शुरू कर दिया था. चांद के दीदार के लिए सुहागिनें बेसब्री से इंतजार करती रहीं. करवा चौथ के चांद का दीदार शिमला में शाम 8 बजे हुआ. चांद दिखाई देने के बाद ही महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घ आयु की कामना की व पानी पीकर व्रत खोला. करवा चौथ को लेकर शहर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
#WATCH | Himachal Pradesh: Moon sighted in Shimla on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/4Q25Lnl0tD
— ANI (@ANI) October 20, 2024
रिज मैदान पर प्रशासन ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के अलावा करवा चौथ मनाने वाले पर्यटकों का भी हुजूम देखने को मिला जो इस दिन को खास यादगार बनाने के लिए शिमला पहुंचे थे. वहीं, इस कार्यक्रम पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, करवाचौथ पर दिनभर खरीदारी और सजने संवरने में व्यस्त रही. एक तरफ जहां शहर के ब्यूटी पार्लर भी पूरी तरह से पैक रहे. वहीं, बाजारों में भी महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली.
अखंड सौभाग्य का पावन पर्व करवा चौथ, आपके जीवन में ख़ुशहाली लाए, यही मेरी प्रार्थना है। pic.twitter.com/MCCdMaNNDJ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 20, 2024
करवा चौथ के व्रत का किया उद्यापन
करवा चौथ को लेकर कई महिलाओं ने उद्यापन भी करवाया. इसमें महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा इसके बाद दिन ढलने के बाद पूजा-अर्चना कर विधिवत तरीके से उद्यापन किया. इसमें सरगियां, मिठाई, वस्त्र, श्रृंगार की वस्तुओं को सुहागिनों को दान किया. इसके बाद व्रत की उद्यापन विधि संपन्न हुई.
पर्यटकों की भी रही खूब चहल-पहल
करवाचौथ के अवसर पर राजधानी में पर्यटकों की भी खूब चहल-पहल देखने को मिली. काफी संख्या में पर्यटक विशेषकर नवविवाहित जोड़ों ने दिनभर शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर की और शाम को रिज मैदान व मॉलरोड पर चांद का दीदार कर पर्यटक महिलाओं ने अपना व्रत खोला.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: अगर सास न हो तो कौन दे सकता है सरगी? जानें क्या है सरगी और इसका महत्व