ETV Bharat / state

जैसलमेर में इस रोग से कई गौवंश की मौत, पशुपालकों में दहशत - Karra Disease

Karra Disease in Rajasthan, जैसलमेर जिले में इन दिनों दुधारु गायों में एक बीमारी कहर बरपा रही है. पिछले एक माह में 1500 से अधिक दुधारु गायों ने दम तोड़ दिया है. कर्रा रोग होते ही गाय के आगे के पैर जकड़ जाते हैं और गाय चलना बंद कर देती है. मुंह से लार टपकती है और चारा खाना व पानी पीना भी बंद हो जाता है. कर्रा रोग लगने के 4 से 5 दिन में गाय की मौत हो जाती है.

Karra Disease
रोग से कई गौवंश की मौत (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 4:11 PM IST

जैसलमेर में कर्रा रोग का कहर, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. देश की पश्चिमी छोर पर बसे राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में इन दिनों कर्रा रोग ने कहर बरपा रखा है. पशुपालन विभाग के पास फिलहाल इसका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. जिले के सांवता भैंसड़ा, बैतीणा लाला कराड़ा, नया कराड़ा, भोपा भीखसर, रासला मुलाना, चांधन लाठी और मेहराजोत क्षेत्र में कर्रा रोग का प्रकोप ज्यादा है. हालांकि, प्रत्येक गांव में गायों में यह रोग फैल चुका है. 2022 में लंपी बीमारी ने गायों पर कहर बरपाया था. वहीं, अब कर्रा रोग ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. कर्रा रोग गायों में तेजी से फैल रहा है. गौ पालक कर्रा रोग को लेकर चिंतित है. आंखों से सामने गाय दम तोड़ रही है, लेकिन पंचायतें व पशुपालन विभाग भी ठोस इंतजाम नहीं कर रहे हैं.

जैसलमेर में कर्रा रोग तेजी से फैल रहा है. इसमें पशुपालन विभाग व पशुपालकों की लापरवाही भी सामने आई है. इस रोग से ग्रसित होकर गाये दम तोड़ रही है, लेकिन मृत गायों के शवों का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. लोग गायों के शवों को गांव के पास ही खुले में छोड़ रहे हैं. इससे दूसरी गाय शवों के अवशेष व हड्डियों को चाटती हैं, जिससे स्वस्थ गाय भी कर्रा रोग की चपेट में आ जाती है.

पढ़ें : इस वर्ष भी 2023 की थीम पर मनेगा विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस - Ovarian Cancer

पढ़ें : हद से ज्यादा गुस्सा इन खतरों को करता है इनवाइट - Excessive Anger Effect On Body

गायों के शवों को गड्ढा खोद कर दफना देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसको लेकर ग्राम पंचायतें व पशुपालन विभाग भी ठोस इंतजाम नहीं कर रहे हैं. वर्ष 2022 में जिले में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी ने गायों पर जमकर कहर बरपाया था. सरकारी रिकॉर्ड में लम्पी से सिर्फ 982 गायों की मौत बताई गई थी, जबकि गौशालाओं सहित जिलेभर में करीब 5 हजार से अधिक गायों ने लम्पी बीमारी की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गईं थीं. अब कर्रा रोग गायों में तेजी से फैल रहा है. गौ पालक कर्रा रोग को लेकर चिंतित हैं. आंखों के सामने गाय दम तोड़ रही है, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं.

गायों में फैल रही इस बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यह इस बीमारी का बचाव ही उपचार है. गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां आदि खाने से पशुओं में कर्रा रोग हो जाता है. दुधारु गायों के शरीर में फासफोरस एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी के कारण ये पशु मृत पशुओं की हड्डियां खाना शुरू कर देते हैं. पशुपालक अपने दुधारु पशुओं को घर में बांध कर रखें. मृत पशुओं के शवों का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से गड्डा खोद कर दफना कर करें. ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव से 2-3 किमी की दूरी पर चार दीवारी बनाकर बंद बाड़े में मृत पशुओं के शवों को डालें.

जैसलमेर में कर्रा रोग का कहर, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. देश की पश्चिमी छोर पर बसे राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में इन दिनों कर्रा रोग ने कहर बरपा रखा है. पशुपालन विभाग के पास फिलहाल इसका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. जिले के सांवता भैंसड़ा, बैतीणा लाला कराड़ा, नया कराड़ा, भोपा भीखसर, रासला मुलाना, चांधन लाठी और मेहराजोत क्षेत्र में कर्रा रोग का प्रकोप ज्यादा है. हालांकि, प्रत्येक गांव में गायों में यह रोग फैल चुका है. 2022 में लंपी बीमारी ने गायों पर कहर बरपाया था. वहीं, अब कर्रा रोग ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. कर्रा रोग गायों में तेजी से फैल रहा है. गौ पालक कर्रा रोग को लेकर चिंतित है. आंखों से सामने गाय दम तोड़ रही है, लेकिन पंचायतें व पशुपालन विभाग भी ठोस इंतजाम नहीं कर रहे हैं.

जैसलमेर में कर्रा रोग तेजी से फैल रहा है. इसमें पशुपालन विभाग व पशुपालकों की लापरवाही भी सामने आई है. इस रोग से ग्रसित होकर गाये दम तोड़ रही है, लेकिन मृत गायों के शवों का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. लोग गायों के शवों को गांव के पास ही खुले में छोड़ रहे हैं. इससे दूसरी गाय शवों के अवशेष व हड्डियों को चाटती हैं, जिससे स्वस्थ गाय भी कर्रा रोग की चपेट में आ जाती है.

पढ़ें : इस वर्ष भी 2023 की थीम पर मनेगा विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस - Ovarian Cancer

पढ़ें : हद से ज्यादा गुस्सा इन खतरों को करता है इनवाइट - Excessive Anger Effect On Body

गायों के शवों को गड्ढा खोद कर दफना देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसको लेकर ग्राम पंचायतें व पशुपालन विभाग भी ठोस इंतजाम नहीं कर रहे हैं. वर्ष 2022 में जिले में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी ने गायों पर जमकर कहर बरपाया था. सरकारी रिकॉर्ड में लम्पी से सिर्फ 982 गायों की मौत बताई गई थी, जबकि गौशालाओं सहित जिलेभर में करीब 5 हजार से अधिक गायों ने लम्पी बीमारी की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गईं थीं. अब कर्रा रोग गायों में तेजी से फैल रहा है. गौ पालक कर्रा रोग को लेकर चिंतित हैं. आंखों के सामने गाय दम तोड़ रही है, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं.

गायों में फैल रही इस बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यह इस बीमारी का बचाव ही उपचार है. गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां आदि खाने से पशुओं में कर्रा रोग हो जाता है. दुधारु गायों के शरीर में फासफोरस एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी के कारण ये पशु मृत पशुओं की हड्डियां खाना शुरू कर देते हैं. पशुपालक अपने दुधारु पशुओं को घर में बांध कर रखें. मृत पशुओं के शवों का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से गड्डा खोद कर दफना कर करें. ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव से 2-3 किमी की दूरी पर चार दीवारी बनाकर बंद बाड़े में मृत पशुओं के शवों को डालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.