ETV Bharat / state

कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन में सांसी गिरोह को पकड़ा, शादी समारोह में 3 करोड़ से ज्यादा के जेवरात किए चोरी - karnataka police caught sansi gang

Karnataka Police Caught Sansi Gang in Ujjain: कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सांसी गिरोह का पर्दाफाश किया. कर्नाटक में सोने-चांदी के जेवरात के चोरी के आरोप में इन आरोपियों को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया.

karnataka police caught sansi gang
कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन में सांसी गिरोह को पकड़ा, शादी समारोह में 3 करोड़ से ज्यादा के जेवरात किए चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 10:56 PM IST

कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन में सांसी गिरोह को पकड़ा

उज्जैन। कर्नाटक पुलिस राजगढ़ जिले के सांसी गिरोह की लोकेशन ट्रेस करते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से कर्नाटक पुलिस ने सांसी गिरोह की महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने पर पूछताछ की जा रही है. कर्नाटक के धारवाड़ जिले की विद्यागिरि थाने की पुलिस ने राजगढ़ से उज्जैन आए सांसी गिरोह की महिला और पुरुषों को शादी में सोने, चांदी के बैग चोरी करने के आरोप में पकड़ा है. कर्नाटक से आए पुलिसकर्मी ने बताया की कुल 3 किलो से अधिक सोने के जेवरात की चोरी का मामला है. जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है.

कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में एमपी का सांसी गिरोह

कर्नाटक के धारवाड़ जिले के विद्यागिरी थाना क्षेत्र में तीन से चार जगह पर शादी समारोह के दौरान एमपी राजगढ़ जिले के रहने वाले सांसी गिरोह ने चोरी की. इस दौरान सांसी गिरोह ने 3 किलो से ज्यादा सोना-चांदी के जेवरात चोरी किए. जिन्हें कर्नाटक पुलिस ने एमपी आकर उज्जैन में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से उज्जैन रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यहां पढ़ें...

दरवाजा खोलें हम पुलिस वाले हैं, जैसे ही रहवासियों ने खोला गेट, जमकर हुई लूटपाट

उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने देते थे वारदात को अंजाम

कर्नाटक में शादियों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौहान ने बताया कि 'कर्नाटक पुलिस इनका पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची है. कर्नाटक में एक शादी समारोह में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. वह वारदात इन्हीं लोगों ने की है. 562 ग्राम से अधिक के सोने के आभूषण की चोरी का पता चला है. सांसी गिरोह के लोगों ने मिलकर कर्नाटक में शादियों में घुसकर जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. कर्नाटक पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए यहां आई. जहां इन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.' बता दें पिछले दिनों शादी समारोह के दौरान नानाखेड़ा थाना क्षेत्र और नीलगंगा थाना क्षेत्र में हुई शादियों में चोरी की इसी तरह की घटनाएं हुई थी. जिसमें रिसेप्शन के दौरान सोने, चांदी और नगदी से भरे बैग चोरी हुए थे.

कर्नाटक पुलिस ने उज्जैन में सांसी गिरोह को पकड़ा

उज्जैन। कर्नाटक पुलिस राजगढ़ जिले के सांसी गिरोह की लोकेशन ट्रेस करते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से कर्नाटक पुलिस ने सांसी गिरोह की महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने पर पूछताछ की जा रही है. कर्नाटक के धारवाड़ जिले की विद्यागिरि थाने की पुलिस ने राजगढ़ से उज्जैन आए सांसी गिरोह की महिला और पुरुषों को शादी में सोने, चांदी के बैग चोरी करने के आरोप में पकड़ा है. कर्नाटक से आए पुलिसकर्मी ने बताया की कुल 3 किलो से अधिक सोने के जेवरात की चोरी का मामला है. जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है.

कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में एमपी का सांसी गिरोह

कर्नाटक के धारवाड़ जिले के विद्यागिरी थाना क्षेत्र में तीन से चार जगह पर शादी समारोह के दौरान एमपी राजगढ़ जिले के रहने वाले सांसी गिरोह ने चोरी की. इस दौरान सांसी गिरोह ने 3 किलो से ज्यादा सोना-चांदी के जेवरात चोरी किए. जिन्हें कर्नाटक पुलिस ने एमपी आकर उज्जैन में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से उज्जैन रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यहां पढ़ें...

दरवाजा खोलें हम पुलिस वाले हैं, जैसे ही रहवासियों ने खोला गेट, जमकर हुई लूटपाट

उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने देते थे वारदात को अंजाम

कर्नाटक में शादियों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौहान ने बताया कि 'कर्नाटक पुलिस इनका पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची है. कर्नाटक में एक शादी समारोह में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. वह वारदात इन्हीं लोगों ने की है. 562 ग्राम से अधिक के सोने के आभूषण की चोरी का पता चला है. सांसी गिरोह के लोगों ने मिलकर कर्नाटक में शादियों में घुसकर जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. कर्नाटक पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए यहां आई. जहां इन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.' बता दें पिछले दिनों शादी समारोह के दौरान नानाखेड़ा थाना क्षेत्र और नीलगंगा थाना क्षेत्र में हुई शादियों में चोरी की इसी तरह की घटनाएं हुई थी. जिसमें रिसेप्शन के दौरान सोने, चांदी और नगदी से भरे बैग चोरी हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.