रायपुर: कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां वीरप्पा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक बैठक लेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के हार की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आगामी दिनों की रणनीति भी तैयार की जाएगी.
लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन: रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से कहां गलती हुई, इसका पता लगाएंगे, लेकिन एनडीए ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कांग्रेस अब आगामी चुनाव की ओर देख रही है. दो लोकसभा की बैठक होगी और बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी. बैठक में सचिन पायलट भी रहेंगे. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का उद्देश्य है छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मजबूत करना. बड़े चहरों और स्थानीय चहरों को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं. बैठक के बाद AICC को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता निर्णय करेंगे."
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी लीडरशिप बहुत अच्छी है. राज्य में ग्रासरूट लेवल पर भी हमने बेहतर काम किया है. आखिर गलती कहां हुई? इसका हम पता लगाएंगे. लोकसभा इलेक्शन में मोदी जी को आईना दिखाया है, वह सोच रहे थे कि वह मेजोरिटी के साथ आएंगे, पर वह एक्सीलेंट मेजोरिटी के साथ नहीं आए, जो उन्होंने ड्रामा किया वह काम नहीं आया. कांग्रेस ने चुनाव में बेहतर काम किया है.-वीरप्पा मोइली, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री
संविधान को बचाने की कोशिश में कांग्रेस: वहीं, प्रियंका गांधी के जय संविधान के नारे पर वीरप्पा मोइली ने कहा- "मैं हमेशा इरिटेट होता हूं. मैं समझता हूं कि ये सोचते हैं कि कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया इरिटेशन है. हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि संविधान को कैसे बचाया जाए. हम यहां संविधान को बचा रहे हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं."