ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में मोदी का ड्रामा नहीं आया काम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को करेंगे मजबूत: वीरप्पा मोइली - CG CONGRESS REVIEW MEETING

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण ढूंढने वीरप्पा मोइली रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर के राजीव भवन में मोइली कांग्रेस की बैठक लेकर हार की समीक्षा करने के साथ संगठन स्तर पर मजबूत होने के टिप्स देंगे.

KARNATAKA FORMER CM VEERAPPA MOILY
कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 4:26 PM IST

रायपुर: कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां वीरप्पा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक बैठक लेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के हार की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आगामी दिनों की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

रायपुर में कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन: रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से कहां गलती हुई, इसका पता लगाएंगे, लेकिन एनडीए ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कांग्रेस अब आगामी चुनाव की ओर देख रही है. दो लोकसभा की बैठक होगी और बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी. बैठक में सचिन पायलट भी रहेंगे. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का उद्देश्य है छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मजबूत करना. बड़े चहरों और स्थानीय चहरों को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं. बैठक के बाद AICC को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता निर्णय करेंगे."

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी लीडरशिप बहुत अच्छी है. राज्य में ग्रासरूट लेवल पर भी हमने बेहतर काम किया है. आखिर गलती कहां हुई? इसका हम पता लगाएंगे. लोकसभा इलेक्शन में मोदी जी को आईना दिखाया है, वह सोच रहे थे कि वह मेजोरिटी के साथ आएंगे, पर वह एक्सीलेंट मेजोरिटी के साथ नहीं आए, जो उन्होंने ड्रामा किया वह काम नहीं आया. कांग्रेस ने चुनाव में बेहतर काम किया है.-वीरप्पा मोइली, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री

संविधान को बचाने की कोशिश में कांग्रेस: वहीं, प्रियंका गांधी के जय संविधान के नारे पर वीरप्पा मोइली ने कहा- "मैं हमेशा इरिटेट होता हूं. मैं समझता हूं कि ये सोचते हैं कि कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया इरिटेशन है. हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि संविधान को कैसे बचाया जाए. हम यहां संविधान को बचा रहे हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं."

सैम पित्रोदा फिर बने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष, चुनाव के दौरान रंगभेदी टिप्पणी पर हुआ था विवाद - Sam Pitroda
बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस करे निष्पक्ष कार्रवाई: कांग्रेस
भिलाई में सी मार्ट और मदर्स मार्केट का शटर डाउन, कांग्रेस बोली बीजेपी नहीं दिखा रही दिलचस्पी - BHILAI NIGAM NEWS

रायपुर: कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां वीरप्पा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक बैठक लेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के हार की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आगामी दिनों की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

रायपुर में कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन: रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से कहां गलती हुई, इसका पता लगाएंगे, लेकिन एनडीए ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कांग्रेस अब आगामी चुनाव की ओर देख रही है. दो लोकसभा की बैठक होगी और बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी. बैठक में सचिन पायलट भी रहेंगे. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का उद्देश्य है छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मजबूत करना. बड़े चहरों और स्थानीय चहरों को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं. बैठक के बाद AICC को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता निर्णय करेंगे."

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी लीडरशिप बहुत अच्छी है. राज्य में ग्रासरूट लेवल पर भी हमने बेहतर काम किया है. आखिर गलती कहां हुई? इसका हम पता लगाएंगे. लोकसभा इलेक्शन में मोदी जी को आईना दिखाया है, वह सोच रहे थे कि वह मेजोरिटी के साथ आएंगे, पर वह एक्सीलेंट मेजोरिटी के साथ नहीं आए, जो उन्होंने ड्रामा किया वह काम नहीं आया. कांग्रेस ने चुनाव में बेहतर काम किया है.-वीरप्पा मोइली, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री

संविधान को बचाने की कोशिश में कांग्रेस: वहीं, प्रियंका गांधी के जय संविधान के नारे पर वीरप्पा मोइली ने कहा- "मैं हमेशा इरिटेट होता हूं. मैं समझता हूं कि ये सोचते हैं कि कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया इरिटेशन है. हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि संविधान को कैसे बचाया जाए. हम यहां संविधान को बचा रहे हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं."

सैम पित्रोदा फिर बने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष, चुनाव के दौरान रंगभेदी टिप्पणी पर हुआ था विवाद - Sam Pitroda
बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस करे निष्पक्ष कार्रवाई: कांग्रेस
भिलाई में सी मार्ट और मदर्स मार्केट का शटर डाउन, कांग्रेस बोली बीजेपी नहीं दिखा रही दिलचस्पी - BHILAI NIGAM NEWS
Last Updated : Jun 28, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.