ETV Bharat / state

करनाल के 27 वर्षीय युवक की न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने शव भारत लाने की सरकार से लगाई गुहार - KARNAL YOUTH DIED ABROAD

करनाल के युवक की विदेश में मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई.

Karnal youth died abroad
Karnal youth died abroad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:47 PM IST

करनाल: विदेश में रहने वाले हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. चाहे अमेरिका हो ऑस्ट्रेलिया हो या कनाडा हो, विदेश में रह रहे हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से करनाल के एक युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. अमेरिका से करनाल के लिए एक ही दिन में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मां मुख्यमंत्री और सरकार से अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है.

हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार करनाल के कुंजपुरा का रहने वाला 27 वर्षीय मनीष 15 महीने पहले अमेरिका में गया था. जहां पर उसके परिवार के लोगों द्वारा 38 लाख रुपये कर्ज लेकर उसको विदेश में भेजा गया था. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन अचानक कल रात खाना खाने के बाद उसके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Karnal youth died abroad (Etv Bharat)

विदेश में स्टोर पर काम करता था युवक: मृतक युवक के भाई कर्ण ने बताया वहां पर उसके भाई के साथ उनके चचेरे भाई भी रहते हैं. उनसे मिली जानकारी के अनुसार, जब उसने खाना-खाने के बाद सीने में दर्द होने की बात कही, तब उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक एक स्टोर पर काम करता था और हाल ही में टैक्सी चलाने का भी लाइसेंस उसको मिला था. परिवार को मुनीश से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उनको नहीं पता था कि उनका बेटा इतनी जल्दी भगवान को प्यारा हो जाएगा.

परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार: अब परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वह मनीष के शव को भारत ला सके. इसलिए वह सरकार से मदद की अपील कर रहा है. इस हादसे से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक की मां ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बड़े अरमानों के साथ अमेरिका में भेजा था. पैसे ना होने के चलते उन्होंने 38 लाख रुपए का कर्ज भी लिया था. उसको बाहर भेजा था. अब मां अपने बेटे को अंतिम बार देखने के लिए सरकार से गुहार लगा रही है कि वह उसके बेटे केशव को भारत लाने में उनकी मदद करें. ताकि वह उसको अंतिम बार देख सके और अंतिम विदाई दे सके.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर शूटआउट केस में तीसरे शख्स ने भी तोड़ा दम, बदमाशों ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बहन की लव मैरिज से भड़का भाई, पेट में घोंप डाला चाकू

करनाल: विदेश में रहने वाले हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. चाहे अमेरिका हो ऑस्ट्रेलिया हो या कनाडा हो, विदेश में रह रहे हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से करनाल के एक युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. अमेरिका से करनाल के लिए एक ही दिन में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मां मुख्यमंत्री और सरकार से अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है.

हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार करनाल के कुंजपुरा का रहने वाला 27 वर्षीय मनीष 15 महीने पहले अमेरिका में गया था. जहां पर उसके परिवार के लोगों द्वारा 38 लाख रुपये कर्ज लेकर उसको विदेश में भेजा गया था. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन अचानक कल रात खाना खाने के बाद उसके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Karnal youth died abroad (Etv Bharat)

विदेश में स्टोर पर काम करता था युवक: मृतक युवक के भाई कर्ण ने बताया वहां पर उसके भाई के साथ उनके चचेरे भाई भी रहते हैं. उनसे मिली जानकारी के अनुसार, जब उसने खाना-खाने के बाद सीने में दर्द होने की बात कही, तब उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक एक स्टोर पर काम करता था और हाल ही में टैक्सी चलाने का भी लाइसेंस उसको मिला था. परिवार को मुनीश से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उनको नहीं पता था कि उनका बेटा इतनी जल्दी भगवान को प्यारा हो जाएगा.

परिजनों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार: अब परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वह मनीष के शव को भारत ला सके. इसलिए वह सरकार से मदद की अपील कर रहा है. इस हादसे से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक की मां ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बड़े अरमानों के साथ अमेरिका में भेजा था. पैसे ना होने के चलते उन्होंने 38 लाख रुपए का कर्ज भी लिया था. उसको बाहर भेजा था. अब मां अपने बेटे को अंतिम बार देखने के लिए सरकार से गुहार लगा रही है कि वह उसके बेटे केशव को भारत लाने में उनकी मदद करें. ताकि वह उसको अंतिम बार देख सके और अंतिम विदाई दे सके.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर शूटआउट केस में तीसरे शख्स ने भी तोड़ा दम, बदमाशों ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बहन की लव मैरिज से भड़का भाई, पेट में घोंप डाला चाकू

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.