करनाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने दो दिवसीय दौरे के तहत आज दूसरे दिन करनाल में अनेक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की. करनाल के ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज मुझे करनाल के सम्मानित लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. उन्होंने संसद और करनाल विधानसभा में बहुत बड़े बहुमत से दो कमल के फूल खिलाए हैं. मुझे इन सभी का धन्यवाद करने का मौका मिल रहा है।
हरियाणा में फिर कमल खिलेगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्या काम कर रही है और कैसे कर रही, इसकी भी जानकारी मिल रही है. साथ ही लोगों की जो भी समस्याएं हैं उन पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय मे भी हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ कमल का फूल खिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम तीसरी बार भी प्रदेश को और गति से विकास की और अग्रसर करेंगे. करनाल से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. जहां से पार्टी कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा.
कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि "भर्ती रोको गैंग कांग्रेस नहीं चाहते कि युवाओं को बिना पर्ची पर्ची के नौकरी मिले. वह इसमें लगातार बाधा बने हुए हैं, फिर भी हम कोर्ट के अंदर उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं, लड़ाई लड़ कर हम युवाओं को न्याय दिलाते हैं, लेकिन कांग्रेस जिस प्रकार अपने कार्यकाल में युवाओं को ना तो रोजगार दे पाई और जो दिया है वह भी भ्रष्टाचार के ऊपर छोटा-मोटा रोजगार देने का काम किया है. आजकल वह बात-बात पर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. मैं बार-बार उनको बोलता हूं कि वह बताएं उन्होंने कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है". सैनी ने कहा कि "उस समय भ्रष्टाचार होता था. आज बिना पर्ची खर्ची के गरीब व्यक्ति के घर में रोजगार मिलता है तो कांग्रेस को दर्द होता है की फ्री में क्यों नौकरी दे रहे हैं. उनकी भ्रष्टाचार की दुकानदारी बंद हो रही है". मुख्यमंत्री ने कहा कि "कांग्रेस जिस प्रकार झूठ फैलाने का काम कर रही है वह लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. बुजुर्ग बोलते हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती".
उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट: केंद्रीय बजट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह अमृत काल का बजट होगा. मेरे विचार में यह बजट देश की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर 100% खरा उतरने वाला बजट है. यह विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाला बजट होगा. इससे देश के हर वर्ग चाहे वह गरीब है चाहे मध्यम वर्ग है या उच्च वर्ग है, हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलने वाला है और देश मजबूती से आगे बढ़ने वाला है. मैं देखता हूं कि इस अमृतकाल के अंदर यह बजट भारत को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा".