ETV Bharat / state

सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर जो हुआ... - बस ड्राइवर को हार्ट अटैक

Bus Driver Heart Attack in Karnal: चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज बस में करनाल के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब सवारियों से भरी चलती बस में ड्राइवर बेहोश गया. इसके बाज जो कुछ हुआ उसे जानकर दंग रह जाएंगे.

Bus Driver Heart Attack in Karnal
करनाल में रोडवेज बस ड्राइवर को हार्ट अटैक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:54 PM IST

हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

करनाल: कहते हैं कई बार सूझबूझ के चलते कई जिंदगियां बच जाती हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा रोडवेज का करनाल में देखने को मिला. चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को करनाल के पास चलती बस में अटैक आने से अफरा तफरी मच गई. इसके बाद बिना देरी किए समझदारी दिखाते हुए बस परिचालक ने फौरन चलती बस को संभाला और बस को साइड में लगा दिया. बस कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर बेहोश: बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार, 23 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी. बस जैसे ही अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई. देखते ही देखते हैं प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया.

Bus Driver Heart Attack in Karnal
चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही थी बस.

कंडक्टर की सूझबूझ से बची बस में यात्रियों की जान: परिचालक नरेंद्र ने बताया कि वह ड्राइवर के नजदीक ही परिचालक की सीट पर बैठा था. जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ी तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थीं. ऐसे में सही समय पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस परिचालक ने स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए खुद बस का स्टियरिंग थाम लिया.

Bus Driver Heart Attack in Karnal
कंडक्टर की सूझबूझ से बची बस में यात्रियों की जान

बस चालक अस्पताल में भर्ती: चलती बस को समान्य हालत में लाते हुए बस में मौजूद सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही डायल- 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. बस को साइड में लगाकर बेहोश अवस्था में ड्राइवर प्रताप को घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, डॉक्टरों ने बस चालक का इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं, बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया.

Bus driver admitted to Gharaunda government hospital
बस ड्राइवर घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती.

ये भी पढ़ें: करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक, गैस जलाकर हाथ सेंकते समय हादसे की आशंका

ये भी पढ़ें: जल्द अमीर बनने के चक्कर में बीटेक पास युवक ने बनाया 'धान चोर गिरोह', तीन आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

करनाल: कहते हैं कई बार सूझबूझ के चलते कई जिंदगियां बच जाती हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा रोडवेज का करनाल में देखने को मिला. चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को करनाल के पास चलती बस में अटैक आने से अफरा तफरी मच गई. इसके बाद बिना देरी किए समझदारी दिखाते हुए बस परिचालक ने फौरन चलती बस को संभाला और बस को साइड में लगा दिया. बस कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर बेहोश: बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार, 23 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी. बस जैसे ही अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई. देखते ही देखते हैं प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया.

Bus Driver Heart Attack in Karnal
चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही थी बस.

कंडक्टर की सूझबूझ से बची बस में यात्रियों की जान: परिचालक नरेंद्र ने बताया कि वह ड्राइवर के नजदीक ही परिचालक की सीट पर बैठा था. जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ी तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थीं. ऐसे में सही समय पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस परिचालक ने स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए खुद बस का स्टियरिंग थाम लिया.

Bus Driver Heart Attack in Karnal
कंडक्टर की सूझबूझ से बची बस में यात्रियों की जान

बस चालक अस्पताल में भर्ती: चलती बस को समान्य हालत में लाते हुए बस में मौजूद सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही डायल- 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. बस को साइड में लगाकर बेहोश अवस्था में ड्राइवर प्रताप को घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, डॉक्टरों ने बस चालक का इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं, बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया.

Bus driver admitted to Gharaunda government hospital
बस ड्राइवर घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती.

ये भी पढ़ें: करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक, गैस जलाकर हाथ सेंकते समय हादसे की आशंका

ये भी पढ़ें: जल्द अमीर बनने के चक्कर में बीटेक पास युवक ने बनाया 'धान चोर गिरोह', तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 25, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.