ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड से मांगी लिफ्ट, फिर रखा गर्दन पर चाकू, हरियाणा में बाइक लेकर फरार हुए बदमाश - BIKE ROBBERY IN KARNAL

हरियाणा के करनाल में बदमाशों ने पहले एक सिक्योरिटी गार्ड से लिफ्ट मांगी और फिर चाकू की नोंक पर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए.

LOOTED A BIKE AT KNIFE POINT
चाकू की नोंक पर लूटी बाइक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 9:31 PM IST

करनाल: करनाल में लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ रही है. ताजा घटना करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एक गार्ड के साथ घटी है, जिसने एक बदमाश को इंसानियत के नाते लिफ्ट दी, लेकिन बदमाश ने बाद में चाकू की नोंक पर गार्ड को ही लूट लिया. उसकी बाइक लेकर अपने एक साथी के साथ बदमाश फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गर्दन पर चाकू रखकर छीनी बाइक : बता दें कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का गार्ड अशोक छुट्टी के बाद घर जा रहा था कि करनाल के PWD रेस्ट हाउस के पास उससे किसी एक अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. अशोक ने इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी. बाद में एक मोड़ पर जब अशोक ने उसे उतरने को बोला तो बदमाश ने उसके गले पर चाकू रख दिया और उसके बताई जगह पर चलने को कहा. जहां उसे उसका एक अन्य साथी मिला, जिसके साथ मिलकर पहले तो उसके बैग को लूटना चाहा, लेकिन बैग में केवल एक वर्दी मिली, जिसे बदमाशों ने पुलिस की वर्दी समझ लिया, जिसके कारण बदमाशों ने अशोक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.

मेडिकल कॉलेज में करवाया गया भर्ती : अशोक को चाकू से कई जगह चोट लगी है. अशोक ने फोन पर अपने रिश्तेदारों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने उसके बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, पहले भी कई मामले दर्ज

करनाल: करनाल में लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ रही है. ताजा घटना करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एक गार्ड के साथ घटी है, जिसने एक बदमाश को इंसानियत के नाते लिफ्ट दी, लेकिन बदमाश ने बाद में चाकू की नोंक पर गार्ड को ही लूट लिया. उसकी बाइक लेकर अपने एक साथी के साथ बदमाश फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गर्दन पर चाकू रखकर छीनी बाइक : बता दें कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का गार्ड अशोक छुट्टी के बाद घर जा रहा था कि करनाल के PWD रेस्ट हाउस के पास उससे किसी एक अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. अशोक ने इंसानियत के नाते लिफ्ट दे दी. बाद में एक मोड़ पर जब अशोक ने उसे उतरने को बोला तो बदमाश ने उसके गले पर चाकू रख दिया और उसके बताई जगह पर चलने को कहा. जहां उसे उसका एक अन्य साथी मिला, जिसके साथ मिलकर पहले तो उसके बैग को लूटना चाहा, लेकिन बैग में केवल एक वर्दी मिली, जिसे बदमाशों ने पुलिस की वर्दी समझ लिया, जिसके कारण बदमाशों ने अशोक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.

मेडिकल कॉलेज में करवाया गया भर्ती : अशोक को चाकू से कई जगह चोट लगी है. अशोक ने फोन पर अपने रिश्तेदारों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम ने उसके बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, पहले भी कई मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.