ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार की है गारंटी, जिन अग्निवीरों को नहीं मिलेगी नौकरी उन्हें बिना परीक्षा के दी जाएगी नौकरी- केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल - Union Minister visit to Karnal - UNION MINISTER VISIT TO KARNAL

job for agniveer: करनाल के इंद्री में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर उन्होंने अग्निवीरों को लेकर कहा कि जिन अग्निवीरों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें बिना परीक्षा के नौकरी दी जाएगी. हरियाणा सरकार की ये गारंटी है.

केन्द्रीय मंत्री का करनाल दौरा
केन्द्रीय मंत्री का करनाल दौरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:06 PM IST

अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी (ETV BHARAT)

करनाल: करनाल में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के समय इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा गया, कुचला गया. उन्होंने कहा कि 25 जून संविधान हत्या दिवस बनाया जाएगा.

जनसंवाद का आयोजन: करनाल के इंद्री में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना. मौके पर कई समस्याओं का समाधान हुआ. अलग अलग विभाग के अधिकारी भी इस जनसंवाद में पहुंचे थे. इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि लोगों ने अपनी समस्या बताई हैं, कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है, चंडीगढ़ के विषय चंडीगढ़ भेजेंगे और दिल्ली के विषय साथ ले जाऊंगा और पब्लिक के काम करेंगे".

25 जून को संविधान हत्या दिवस: 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के मामले में मनोहर लाल ने कहा कि संविधान की हत्या का मामला इमरजेंसी के साथ जुड़ा हुआ है. जिस संविधान के बारे में कांग्रेस बोलती है, उसी संविधान की हत्या 1975 में कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की थी. संविधान में कहीं नहीं लिखा था नसबंदी करवा दी जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था मीडिया की आजादी को छीन लिया जाए, विपक्ष के लोगों को जेल में डाल दिया जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था, लोगों के बाल कटवा दिए जाएं. कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा, कुचला था. उसकी हत्या की गई, इसलिए हमने फैसला लिया है कि हम 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएंगे".

अग्रिवीरों को आरक्षण: मनोहर लाल ने सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर कहा कि "अग्निवीर एक अच्छी और सफल योजना है. युवा आर्मी में जाकर अपने आपको ट्रेंड करके एक अच्छे सैनिक और एक अच्छे नागरिक बनने का सिस्टम है. जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं उनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को लिया जाएगा. कुछ लोग पब्लिक सेक्टर में जाएंगे ,कुछ कॉरपोरेट में जाएंगे और कुछ पैरामिलिट्री फोर्स में जाएंगे. वहीं हमने तो ये एलान कर रखा है कि अगर किसी अग्निविर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा में हम नौकरी बिना एग्जाम के देंगे".

कांग्रेस पर आरोप: पूरे प्रदेश में भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा " ये तो मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस के लोग युवकों के साथ भद्दा मजाक करते हैं. हम लाखों बच्चों के टेस्ट लेते हैं, अलग अलग पेपर होते हैं, पर छोटी सी बात के कारण कोर्ट में खड़ा हो जाता है कि भर्ती को रोक दिया जाए. युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जाता है. सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है पर वो युवाओं के भविष्य के बारे में ख्याल नहीं करते हैं. पर अब युवा समझ चुके हैं कि हरियाणा सरकार बहुत नौकरियां दे रही हैं. हमने कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल से ज्यादा अपने 10 साल के कार्यकाल में नौकरियां दी है. अब इस महीने कई भर्तियों के रिजल्ट आएंगे. हमारी डेढ़ लाख से ऊपर नौकरियां हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सरपंचों को सीएम की सौगात, मानदेय और पेंशन में बढ़ोतरी का किया ऐलान - Sarpanch Salary in Haryana

ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- हरियाणा में गुंडाराज, सरकार नाम की नहीं कोई चीज, इनेलो बसपा को बताया वोट काटू गठबंधन - Congress Program In Fatehabad

अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी (ETV BHARAT)

करनाल: करनाल में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के समय इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा गया, कुचला गया. उन्होंने कहा कि 25 जून संविधान हत्या दिवस बनाया जाएगा.

जनसंवाद का आयोजन: करनाल के इंद्री में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना. मौके पर कई समस्याओं का समाधान हुआ. अलग अलग विभाग के अधिकारी भी इस जनसंवाद में पहुंचे थे. इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि लोगों ने अपनी समस्या बताई हैं, कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ है, चंडीगढ़ के विषय चंडीगढ़ भेजेंगे और दिल्ली के विषय साथ ले जाऊंगा और पब्लिक के काम करेंगे".

25 जून को संविधान हत्या दिवस: 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के मामले में मनोहर लाल ने कहा कि संविधान की हत्या का मामला इमरजेंसी के साथ जुड़ा हुआ है. जिस संविधान के बारे में कांग्रेस बोलती है, उसी संविधान की हत्या 1975 में कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर की थी. संविधान में कहीं नहीं लिखा था नसबंदी करवा दी जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था मीडिया की आजादी को छीन लिया जाए, विपक्ष के लोगों को जेल में डाल दिया जाए, संविधान में कहीं नहीं लिखा था, लोगों के बाल कटवा दिए जाएं. कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में संविधान को रौंदा, कुचला था. उसकी हत्या की गई, इसलिए हमने फैसला लिया है कि हम 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएंगे".

अग्रिवीरों को आरक्षण: मनोहर लाल ने सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर कहा कि "अग्निवीर एक अच्छी और सफल योजना है. युवा आर्मी में जाकर अपने आपको ट्रेंड करके एक अच्छे सैनिक और एक अच्छे नागरिक बनने का सिस्टम है. जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं उनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को लिया जाएगा. कुछ लोग पब्लिक सेक्टर में जाएंगे ,कुछ कॉरपोरेट में जाएंगे और कुछ पैरामिलिट्री फोर्स में जाएंगे. वहीं हमने तो ये एलान कर रखा है कि अगर किसी अग्निविर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा में हम नौकरी बिना एग्जाम के देंगे".

कांग्रेस पर आरोप: पूरे प्रदेश में भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा " ये तो मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस के लोग युवकों के साथ भद्दा मजाक करते हैं. हम लाखों बच्चों के टेस्ट लेते हैं, अलग अलग पेपर होते हैं, पर छोटी सी बात के कारण कोर्ट में खड़ा हो जाता है कि भर्ती को रोक दिया जाए. युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जाता है. सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है पर वो युवाओं के भविष्य के बारे में ख्याल नहीं करते हैं. पर अब युवा समझ चुके हैं कि हरियाणा सरकार बहुत नौकरियां दे रही हैं. हमने कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल से ज्यादा अपने 10 साल के कार्यकाल में नौकरियां दी है. अब इस महीने कई भर्तियों के रिजल्ट आएंगे. हमारी डेढ़ लाख से ऊपर नौकरियां हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सरपंचों को सीएम की सौगात, मानदेय और पेंशन में बढ़ोतरी का किया ऐलान - Sarpanch Salary in Haryana

ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- हरियाणा में गुंडाराज, सरकार नाम की नहीं कोई चीज, इनेलो बसपा को बताया वोट काटू गठबंधन - Congress Program In Fatehabad

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.