करनाल: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर 25 मई को 63.74 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल और कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच माना जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 से 7 सीट जीत सकती है. इनमें करनाल लोकसभा सीट पर भी एक जहां बीजेपी की जीत हो सकती है.
करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने 656142 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी, जो पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत थी. उन्हें 911594 वोट मिले थे. संजय भाटिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को हराया था. कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 255452 वोट मिले थे. मुख्य मुकाबला इन दोनों उम्मीदवारों के बीच में रहा था. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था.
करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी चोपड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 60 हजार 147 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चोपड़ा को 594817 यानी 49.8% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 234670 वोट मिले थे.
करनाल लोकसभा क्षेत्र का दायरा: करनाल लोकसभा सीट में दो जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें करनाल जिले से करनाल जिले से 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें करनाल विधानसभा, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा शामिल है. जबकि चार विधानसभा पानीपत जिले की शामिल हैं. करनाल लोकसभा में पानीपत जिले से पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, समालखा और इसराना शामिल है.