ETV Bharat / state

करनाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बीजेपी के मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच कांटे की टक्कर - Karnal Lok Sabha Result 2024

Karnal Lok Sabha Result 2024: करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल और कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच मुकाबला माना जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 से 7 सीट जीत सकती है. इनमें करनाल लोकसभा सीट पर भी एक जहां बीजेपी की जीत हो सकती है.

Karnal Lok Sabha Election Result 2024
Karnal Lok Sabha Election Result 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 6:30 AM IST

करनाल: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर 25 मई को 63.74 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल और कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच माना जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 से 7 सीट जीत सकती है. इनमें करनाल लोकसभा सीट पर भी एक जहां बीजेपी की जीत हो सकती है.

Karnal Lok Sabha Election Result 2024
उम्मीदवारों की लिस्ट (Etv Bharat)

करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने 656142 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी, जो पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत थी. उन्हें 911594 वोट मिले थे. संजय भाटिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को हराया था. कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 255452 वोट मिले थे. मुख्य मुकाबला इन दोनों उम्मीदवारों के बीच में रहा था. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था.

करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी चोपड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 60 हजार 147 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चोपड़ा को 594817 यानी 49.8% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 234670 वोट मिले थे.

Karnal Lok Sabha Election Result 2024
पिछले चुनावों का रिजल्ट (Etv Bharat)

करनाल लोकसभा क्षेत्र का दायरा: करनाल लोकसभा सीट में दो जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें करनाल जिले से करनाल जिले से 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें करनाल विधानसभा, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा शामिल है. जबकि चार विधानसभा पानीपत जिले की शामिल हैं. करनाल लोकसभा में पानीपत जिले से पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, समालखा और इसराना शामिल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक जिला तय करेगा 3 लोकसभा सीट की किस्मत, क्या इस बार फंस गई BJP? जानिए समीकरण - Lok Sabha Election Results 2024

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया सुपर प्लान, काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहेगी ये स्पेशल टीम - Lok Sabha Election Results 2024

करनाल: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर 25 मई को 63.74 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल और कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच माना जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 से 7 सीट जीत सकती है. इनमें करनाल लोकसभा सीट पर भी एक जहां बीजेपी की जीत हो सकती है.

Karnal Lok Sabha Election Result 2024
उम्मीदवारों की लिस्ट (Etv Bharat)

करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने 656142 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी, जो पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत थी. उन्हें 911594 वोट मिले थे. संजय भाटिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को हराया था. कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 255452 वोट मिले थे. मुख्य मुकाबला इन दोनों उम्मीदवारों के बीच में रहा था. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.35% मतदान हुआ था.

करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी चोपड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 60 हजार 147 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चोपड़ा को 594817 यानी 49.8% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 234670 वोट मिले थे.

Karnal Lok Sabha Election Result 2024
पिछले चुनावों का रिजल्ट (Etv Bharat)

करनाल लोकसभा क्षेत्र का दायरा: करनाल लोकसभा सीट में दो जिलों की 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें करनाल जिले से करनाल जिले से 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें करनाल विधानसभा, असंध, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा शामिल है. जबकि चार विधानसभा पानीपत जिले की शामिल हैं. करनाल लोकसभा में पानीपत जिले से पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, समालखा और इसराना शामिल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक जिला तय करेगा 3 लोकसभा सीट की किस्मत, क्या इस बार फंस गई BJP? जानिए समीकरण - Lok Sabha Election Results 2024

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया सुपर प्लान, काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहेगी ये स्पेशल टीम - Lok Sabha Election Results 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.