ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले-कांग्रेस के पल्ले अब कुछ नहीं सिर्फ मीटिंग ही करेंगे - Saini targets Congress - SAINI TARGETS CONGRESS

Saini targets Congress: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में 3 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के लोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कांग्रेस की नीतियों पर हमला किया.

करनाल में तिरंगा यात्रा
करनाल में तिरंगा यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 5:08 PM IST

करनाल: सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ली गई मीटिंग पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पल्ले अब कुछ नहीं है. वह सिर्फ मीटिंग तक सीमित रह गई है.

कांग्रेस पर निशाना: सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का शोषण किया है. कांग्रेस ने किसान, महिला, युवा, गरीब और कर्मचारियाें का शोषण किया. सब लोग जानते हैं कि जब भी कांग्रेस का कार्यकाल आता है तो लोगों में त्राहीमाम मचता है. कांग्रेस के कार्यकाल काे जनता भुगत चुकी हैं. आज हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है और हरियाणा में भी बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई: जब उनसे सवाल किया गया कि ईडी द्वारा मनोज वधवा, दिलबाग सिंह, सुनील पंवार व अन्य नेताओं की 122 करोड़ की प्रोपर्टी को सीज किया है, इस पर सीएम ने कहा कि "जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उस भ्रष्टाचार को लेकर ईडी अपना काम कर रही है". मीडिया के द्वारा जब उनसे सवाल किया गया कि चुनाव से बिल्कुल पहले सिरसा डेरा प्रमुख बाबा को परोल दी गई है तो मुख्यमंत्री इस सवाल से बचते हुए नजर आए और बिना कोई जवाब देते हुए निकल पड़े.

तिरंगा यात्रा का महत्व: नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा का आह्वान किया है और पूरे हरियाणा में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है. हमारे देश के वीर सपूतों ने गुलामी से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दे दी. क्रांतिकारी अपने देश को विकसित देशों में देखना चाहते थे और क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला - 3 IAS OFFICERS TRANSFER IN HARYANA

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर करारा वार, कहा- सीएम घोषणाएं भी हमारी कर रहे हैं, काम भी हमारे गिनवा रहे और हिसाब भी हम ही से मांग रहे हैं - Haryana Assembly Elections

करनाल: सीएम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ली गई मीटिंग पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पल्ले अब कुछ नहीं है. वह सिर्फ मीटिंग तक सीमित रह गई है.

कांग्रेस पर निशाना: सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का शोषण किया है. कांग्रेस ने किसान, महिला, युवा, गरीब और कर्मचारियाें का शोषण किया. सब लोग जानते हैं कि जब भी कांग्रेस का कार्यकाल आता है तो लोगों में त्राहीमाम मचता है. कांग्रेस के कार्यकाल काे जनता भुगत चुकी हैं. आज हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है और हरियाणा में भी बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई: जब उनसे सवाल किया गया कि ईडी द्वारा मनोज वधवा, दिलबाग सिंह, सुनील पंवार व अन्य नेताओं की 122 करोड़ की प्रोपर्टी को सीज किया है, इस पर सीएम ने कहा कि "जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उस भ्रष्टाचार को लेकर ईडी अपना काम कर रही है". मीडिया के द्वारा जब उनसे सवाल किया गया कि चुनाव से बिल्कुल पहले सिरसा डेरा प्रमुख बाबा को परोल दी गई है तो मुख्यमंत्री इस सवाल से बचते हुए नजर आए और बिना कोई जवाब देते हुए निकल पड़े.

तिरंगा यात्रा का महत्व: नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा का आह्वान किया है और पूरे हरियाणा में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है. हमारे देश के वीर सपूतों ने गुलामी से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दे दी. क्रांतिकारी अपने देश को विकसित देशों में देखना चाहते थे और क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला - 3 IAS OFFICERS TRANSFER IN HARYANA

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर करारा वार, कहा- सीएम घोषणाएं भी हमारी कर रहे हैं, काम भी हमारे गिनवा रहे और हिसाब भी हम ही से मांग रहे हैं - Haryana Assembly Elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.