ETV Bharat / state

करनाल के किसानों ने पराली में लगाई आग, काबू पाने पहुंचे अधिकारी - FARMER SETS FIRE TO STUBBLE

करनाल के किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अधिकारियों ने खेतों में पहुंचकर खुद आग बुझाने का प्रयास किया.

farmer sets fire to stubble
farmer sets fire to stubble (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 9:19 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में किसानों द्वारा पराली में आग बझाने अधिकारी खुद मैदान में उतरे. सरकार की कड़ी चेतावनी है कि पराली में आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाी की जाएगी. साथ ही अधिकारियों को भी रडार पर लिया जाएगा. लेकिन बावजूद इसके किसान बाज नहीं आ रहे हैं. पराली लगाने का मामला करनाल के असंध-कैथल रोड के प्योत गांव से सामने आया है.

आग बुझाने खेत में पहुंचे अधिकारी: मीडिया से बातचीत में मौजूद शुगर मिल के एमडी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हम मौके पर पहुंचे थे. जहां हमारी टीम से आईएएस ट्रेनिग योगेश सैनी, HCS शुभम CTM करनाल, हितेंद्र MD शुगर मिल एम डी करनाल और पॉल्यूशन बोर्ड के xen मौके पर मौजूद थे. इन सभी अधिकारियों ने पराली में लगाई गई आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं, इस मामले में अधिकारियों द्वारा किसानों पर मामला दर्ज करने की भी बात कही गई है.

farmer sets fire to stubble (Etv Bharat)

पराली जलाने पर किसानों पर सख्त कार्रवाई: गौरतलब है कि किसानों को पराली न जलाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूक किया जा रहा है. लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं. आपको बता दें कि करनाल में कुछ किसानों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पराली प्रबंधन से किसान फायदा उठा रहे हैं. लेकिन कुछ किसान समझने को तैयार नहीं है कि पराली से कितना प्रदूषण फैल रहा है. जिसके चलते आम जन को सांस लेने में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में धान की कटाई जारी, पराली प्रबंधन का किसानों को मिल रहा लाभ, सरकार की योजनाओं पर जानें क्या बोले किसान

ये भी पढ़ें: इस बार पंजाब में 26 और हरियाणा में 17 प्रतिशत कम जली पराली, अगले 3 साल में जीरो बर्निंग का लक्ष्य

करनाल: हरियाणा के करनाल में किसानों द्वारा पराली में आग बझाने अधिकारी खुद मैदान में उतरे. सरकार की कड़ी चेतावनी है कि पराली में आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाी की जाएगी. साथ ही अधिकारियों को भी रडार पर लिया जाएगा. लेकिन बावजूद इसके किसान बाज नहीं आ रहे हैं. पराली लगाने का मामला करनाल के असंध-कैथल रोड के प्योत गांव से सामने आया है.

आग बुझाने खेत में पहुंचे अधिकारी: मीडिया से बातचीत में मौजूद शुगर मिल के एमडी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हम मौके पर पहुंचे थे. जहां हमारी टीम से आईएएस ट्रेनिग योगेश सैनी, HCS शुभम CTM करनाल, हितेंद्र MD शुगर मिल एम डी करनाल और पॉल्यूशन बोर्ड के xen मौके पर मौजूद थे. इन सभी अधिकारियों ने पराली में लगाई गई आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं, इस मामले में अधिकारियों द्वारा किसानों पर मामला दर्ज करने की भी बात कही गई है.

farmer sets fire to stubble (Etv Bharat)

पराली जलाने पर किसानों पर सख्त कार्रवाई: गौरतलब है कि किसानों को पराली न जलाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूक किया जा रहा है. लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं. आपको बता दें कि करनाल में कुछ किसानों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पराली प्रबंधन से किसान फायदा उठा रहे हैं. लेकिन कुछ किसान समझने को तैयार नहीं है कि पराली से कितना प्रदूषण फैल रहा है. जिसके चलते आम जन को सांस लेने में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में धान की कटाई जारी, पराली प्रबंधन का किसानों को मिल रहा लाभ, सरकार की योजनाओं पर जानें क्या बोले किसान

ये भी पढ़ें: इस बार पंजाब में 26 और हरियाणा में 17 प्रतिशत कम जली पराली, अगले 3 साल में जीरो बर्निंग का लक्ष्य

Last Updated : Oct 29, 2024, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.