ETV Bharat / state

करहल उपचुनाव: मैनपुरी में सांसद डिंपल यादव बोलीं- सच बोलो तो बीजेपी को बुरा लग जाता है - MP Dimple Yadav in Mainpuri

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 8:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav in Mainpuri) पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी पर तंज कसा.

मैनपुरी पहुंचीं सांसद डिंपल यादव
मैनपुरी पहुंचीं सांसद डिंपल यादव (Photo credit: ETV Bharat)
मैनपुरी पहुंचीं सांसद डिंपल यादव (Video credit: ETV Bharat)

मैनपुरी: इन दिनों उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा रही है. विभिन्न पार्टियों के नेता जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं. मैनपुरी जिले की करहल सीट पर भी उपचुनाव होना है, जो काफी चर्चित सीट मानी जा रही है. बता दें कि यह सीट पूर्व में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पास थी, अब जब अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बन गए हैं, उन्होंने करहल की सीट छोड़ दी है.

मैनपुरी से सपा नेता और वर्तमान सांसद डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र करहल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और भाजपा पर तीखा हमला किया. डिंपल यादव ने कहा कि जब सच बोला जाता है तो इससे भाजपा को बुरा लगता है. उन्होंने मीडिया से बातचीन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने भाजपा की आलोचना की. सांसद डिंपल यादव ने राहुल गांधी की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सच बोलने से भाजपा को परेशानी होती है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया और युवाओं से सवाल किया कि क्या राज्य में बेरोजगारी का संकट नहीं है? क्या आज किसान बदहाल हालत में नहीं हैं? उन्होंने कहा कि अगर सच बोलने में किसी को तकलीफ हो रही है तो कहीं न कहीं वो नहीं चाहते की सच उजागर हो. उन्होंने कहा कि बंटवारे की सरकार है, बीजेपी आपस में बंटवारा कराकर सरकार में बना रहना चाहती है.


सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि आज यूपी और देश में बेरोजगारी है. सपा सांसद ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी प्रश्न उठाए और अग्निवीरों के लिए सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति है और सच को नकारा नहीं जा सकता. आज पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित हैं. डिंपल यादव ने कहा कि सच को लेकर छिपाया नहीं जा सकता, क्योंकि सच हमेशा सच होता है. सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वन नेशन-वन इलेक्शन पर काम नहीं हो रहा है, जो बोला गया था वो काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे और परिणाम आएंगे, तब हम देखेंगे कि कितने अच्छे नतीजे समाजवादी पार्टी और गठबंधन के आए हैं.


सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के मामले को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि किसी भी तरह का एनकाउंटर अमानवता का प्रतीक है. भाजपा एनकाउंटर की प्रथा चला रही है. यह अमानवता का प्रतीक है, ये लोग लगातार संविधान को कुचलने का काम कर रहे हैं. यह सरकार हमारी न्यायिक प्रणाली को भी कुचलने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव बोलीं- बीजेपी को जनता ने नकारा, अब विकास कार्य में आएगी तेजी - Dimple Yadav target BJP

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव ने कहा- आजमगढ़ से समाजवादियों का पुराना नाता, केंद्र सरकार बनने पर होगा ऐसा काम - Azamgarh Lok Sabha Election

मैनपुरी पहुंचीं सांसद डिंपल यादव (Video credit: ETV Bharat)

मैनपुरी: इन दिनों उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा रही है. विभिन्न पार्टियों के नेता जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं. मैनपुरी जिले की करहल सीट पर भी उपचुनाव होना है, जो काफी चर्चित सीट मानी जा रही है. बता दें कि यह सीट पूर्व में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पास थी, अब जब अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बन गए हैं, उन्होंने करहल की सीट छोड़ दी है.

मैनपुरी से सपा नेता और वर्तमान सांसद डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र करहल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और भाजपा पर तीखा हमला किया. डिंपल यादव ने कहा कि जब सच बोला जाता है तो इससे भाजपा को बुरा लगता है. उन्होंने मीडिया से बातचीन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने भाजपा की आलोचना की. सांसद डिंपल यादव ने राहुल गांधी की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सच बोलने से भाजपा को परेशानी होती है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया और युवाओं से सवाल किया कि क्या राज्य में बेरोजगारी का संकट नहीं है? क्या आज किसान बदहाल हालत में नहीं हैं? उन्होंने कहा कि अगर सच बोलने में किसी को तकलीफ हो रही है तो कहीं न कहीं वो नहीं चाहते की सच उजागर हो. उन्होंने कहा कि बंटवारे की सरकार है, बीजेपी आपस में बंटवारा कराकर सरकार में बना रहना चाहती है.


सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि आज यूपी और देश में बेरोजगारी है. सपा सांसद ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी प्रश्न उठाए और अग्निवीरों के लिए सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति है और सच को नकारा नहीं जा सकता. आज पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित हैं. डिंपल यादव ने कहा कि सच को लेकर छिपाया नहीं जा सकता, क्योंकि सच हमेशा सच होता है. सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वन नेशन-वन इलेक्शन पर काम नहीं हो रहा है, जो बोला गया था वो काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे और परिणाम आएंगे, तब हम देखेंगे कि कितने अच्छे नतीजे समाजवादी पार्टी और गठबंधन के आए हैं.


सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के मामले को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि किसी भी तरह का एनकाउंटर अमानवता का प्रतीक है. भाजपा एनकाउंटर की प्रथा चला रही है. यह अमानवता का प्रतीक है, ये लोग लगातार संविधान को कुचलने का काम कर रहे हैं. यह सरकार हमारी न्यायिक प्रणाली को भी कुचलने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव बोलीं- बीजेपी को जनता ने नकारा, अब विकास कार्य में आएगी तेजी - Dimple Yadav target BJP

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव ने कहा- आजमगढ़ से समाजवादियों का पुराना नाता, केंद्र सरकार बनने पर होगा ऐसा काम - Azamgarh Lok Sabha Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.