भोपाल। साल 1971 में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला टैंक टी-55 को अब लोग बेहद नजदीक से देख सकेंगे. भोपाल के शौर्य स्मारक परिसर में इस टी-55 टैंक को स्थापित किया गया है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस टैंक का लोकार्पण किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने द्रोणाचार्य सभागार में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र कोर प्रीतपाल सिंह, एनसीसी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित 'शौर्य स्मारक' पहुँचकर माँ भारती के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
राष्ट्र के मान, सम्मान एवं गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों, यह राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।
#KargilVijayDiwas#DrMohanYadav… pic.twitter.com/skOM17Lhtd
रूस निर्मित टैंक ने युद्ध में निभाई भूमिका
टैंक टी-55 का उपयोग भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में किया गया था. टी-55 रूस निर्मित टैंक है. 1971 के युद्ध में इस टैंक से पाकिस्तान सैनिक दहशत में आ गए थे. इस टैंक की खासियत यह है कि यह दिन और रात दोनों ही समय लड़ने में सक्षम है. इस टैंक को भारतीय सेना में 1968 में शामिल किया गया था. 1971 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो टैंक टी-55 ने पाकिस्तान के कई टैंकों को तबाह कर दिया. टैंक टी-55 की सटीक मारक क्षमता का तोड़ पाकिस्तान के पास नहीं था.
कारगिल विजय दिवस भारत के वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम की गाथा का प्रतीक है...#KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/sBfIEVZybv
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण में इस टैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही. 37 टन वजनी यह टैंक तेज गति से चलने में सक्षम है. इस टैंक पर एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगी होती थी. यह टैंक भारतीय सेना में 2011 तक अपनी सेवाएं देता रहा.
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित 'शौर्य स्मारक' पहुँचकर माँ भारती के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
राष्ट्र के मान, सम्मान एवं गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों, यह राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।
#KargilVijayDiwas#DrMohanYadav… pic.twitter.com/skOM17Lhtd
यहां पढ़ें... राष्ट्रपति मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की |
सीएम बोले हमने सीमाओं और मर्यादा को समझा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'कारगिल विजय से नया इतिहास रचा गया. यह विजय भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की पहचान है. युद्धों में कई बार हथियारों के आगे सेना का हौसला महत्वपूर्ण होता है जो जीत की ओर ले जाता है. मिस्र और रोम जैसी पुरानी सभ्यताएं खत्म हो गईं, लेकिन भारत की हस्ती मिटती नहीं है. भारत की स्वतंत्रता के पश्चात भारत और पाकिस्तान दो राष्ट्र बने. आज दोनों राष्ट्रों की तुलना करें तो हम देखते हैं कि भारत की अच्छाईयां अलग स्थान दिलवाती हैं. दोनों देशों के बीच 1965 और 1971 के बाद 1999 में युद्ध हुए. जब अटलजी प्रधानमंत्री थे, पड़ोसी ने आंखों में धूल झोंकी. हमनें सदैव अपनी सीमाओं और मर्यादा को समझा है.