ETV Bharat / state

करौली-धौलपुर सीट का फैसला आज, खिलेगा कमल या पंजे की होगी वापसी - Karauli Dholpur Seat Result

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 6:05 AM IST

Karauli Dholpur Seat Result, आज करौली धौलपुर लोकसभा सीट का परिणाम आएगा. इसके साथ ही सभी दावों पर भी विराम लग जाएगा, लेकिन इन सब के बीच सबसे अहम बात यह है कि क्या भाजपा इस सीट पर अपने कब्जे को बनाए रखने में कामयाब होगी या फिर कांग्रेस वापसी करेगी.

Karauli Dholpur Seat Result
करौली-धौलपुर सीट (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर. आज करौली धौलपुर संसदीय सीट का परिणाम आएगा. परिणाम के साथ ही सभी दावों और कयासों पर भी विराम लग जाएंगे. पिछले दो चुनावों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस बार भाजपा के सामने भी कई चुनौतियां रही. यही वजह है कि इस बार परिणाम से पूर्व कुछ भी कहना जरा जल्दबाजी होगी और सभी का निगाहें आज के परिणाम पर टिकी है. भाजपा के डॉ. मनोज राजोरिया लगातार दो बार यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं, लेकिन 2024 के चुनाव में राजनीतिक परिस्थितियां बदली बदली नजर आई. इसकी मुख्य वजह भाजपा-कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी का सजातीय होना रहा है. कांग्रेस ने जहां भजनलाल जाटव पर भरोसा जताया तो भाजपा ने प्रत्याशी बदला कर मैदान फतह की कोशिश की. भाजपा ने इंदु देवी जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने विक्रम सिंह सिसोदिया को मैदान में उतार दिया.

करौली धौलपुर आरक्षित संसदीय सीट है. इस बार यहां कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है. वहीं, इस सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक क्षेत्र में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी व प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश किए, लेकिन इस बार चुनाव में मतदाता का मिजाज थोड़ा बदला-बदला नजर आया. यहां भाजपा के पास सिर्फ मोदी का नाम और हिंदुत्व का मुद्दा रहा तो कांग्रेस ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, खेती, किसानी जैसे मुद्दों को उठाया.

Karauli Dholpur Seat Result
इस बार इनके बीच मुकाबला (ETV BHARAT Dholpur)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के 12 लोकसभा सीट पर 58.28 प्रतिशत मतदान, अंतिम आंकड़े जारी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2019 की अपेक्षा इस बार कम हुआ मतदान : 2024 में करौली धौलपुर संसदीय सीट पर 2019 की अपेक्षा कम मतदान हुआ. 2019 में यहां 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, इस बार 49.29 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 की अपेक्षा 5.89% कम रहा.

2019 का परिणाम : करौली-धौलपुर सीट पर 2019 में कुल 1810574 मतदाता थे. उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया को जीत हासिल हुई थी और उन्हें 526443 वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में मनोज राजोरिया को 29.08 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि यहां कुल मतदान 52.69 प्रतिशत हुआ था. कांग्रेस यहां दूसरे स्थान पर रही थी. यहां पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार को 428761 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदान का 23.68 प्रतिशत था और जीत का अंतर 97682 रहा था.

Karauli Dholpur Seat Result
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम (ETV BHARAT Dholpur)

2014 का परिणाम : 2014 के चुनाव में यहां कुल 1549468 मतदाता थे. भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया को 402407 वोट प्राप्त हुए थे और वो यहां से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 25.97 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे, जो उन्हें इस चुनाव में पड़े मतों का 47.55 प्रतिशत था. उधर, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार लखीराम को 375191 मत मिले थे, जो कुल मतों का 24.21प्रतिशत था और उन्हें कुल वोटों का 44.33 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ था. ऐसे में यहां जीत का अंतर 27216 रहा था.

इसे भी पढ़ें - करौली-धौलपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला, इंदु को मोदी की गारंटी पर भरोसा तो भजन ने लोकल मुद्दों को बनाया ढाल - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2009 का परिणाम : उससे पहले करौली-धौलपुर सीट पर 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 1303196 मतदाता थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खिलाड़ी लाल बैरवा की जीत हुई थी और उन्हें 215810 वोट हासिल हुए थे. बैरवा को क्षेत्र के कुल मतदाताओं का 16.56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 44.3 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे. दूसरी तरफ इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही भाजपा के उम्मीदवार मनोज राजोरिया को 186087 वोट पड़े थे, जो कुल वोटरों का 14.28 प्रतिशत था और कुल वोटों का 38.2 प्रतिशत मत उन्हें हासिल हुआ था. इस चुनाव में जीत का अंतर 29723 रहा था.

धौलपुर. आज करौली धौलपुर संसदीय सीट का परिणाम आएगा. परिणाम के साथ ही सभी दावों और कयासों पर भी विराम लग जाएंगे. पिछले दो चुनावों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस बार भाजपा के सामने भी कई चुनौतियां रही. यही वजह है कि इस बार परिणाम से पूर्व कुछ भी कहना जरा जल्दबाजी होगी और सभी का निगाहें आज के परिणाम पर टिकी है. भाजपा के डॉ. मनोज राजोरिया लगातार दो बार यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं, लेकिन 2024 के चुनाव में राजनीतिक परिस्थितियां बदली बदली नजर आई. इसकी मुख्य वजह भाजपा-कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी का सजातीय होना रहा है. कांग्रेस ने जहां भजनलाल जाटव पर भरोसा जताया तो भाजपा ने प्रत्याशी बदला कर मैदान फतह की कोशिश की. भाजपा ने इंदु देवी जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने विक्रम सिंह सिसोदिया को मैदान में उतार दिया.

करौली धौलपुर आरक्षित संसदीय सीट है. इस बार यहां कांटे का मुकाबला देखने को मिला. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल है. वहीं, इस सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक क्षेत्र में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी व प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश किए, लेकिन इस बार चुनाव में मतदाता का मिजाज थोड़ा बदला-बदला नजर आया. यहां भाजपा के पास सिर्फ मोदी का नाम और हिंदुत्व का मुद्दा रहा तो कांग्रेस ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, खेती, किसानी जैसे मुद्दों को उठाया.

Karauli Dholpur Seat Result
इस बार इनके बीच मुकाबला (ETV BHARAT Dholpur)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के 12 लोकसभा सीट पर 58.28 प्रतिशत मतदान, अंतिम आंकड़े जारी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2019 की अपेक्षा इस बार कम हुआ मतदान : 2024 में करौली धौलपुर संसदीय सीट पर 2019 की अपेक्षा कम मतदान हुआ. 2019 में यहां 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, इस बार 49.29 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 की अपेक्षा 5.89% कम रहा.

2019 का परिणाम : करौली-धौलपुर सीट पर 2019 में कुल 1810574 मतदाता थे. उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया को जीत हासिल हुई थी और उन्हें 526443 वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में मनोज राजोरिया को 29.08 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि यहां कुल मतदान 52.69 प्रतिशत हुआ था. कांग्रेस यहां दूसरे स्थान पर रही थी. यहां पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार को 428761 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदान का 23.68 प्रतिशत था और जीत का अंतर 97682 रहा था.

Karauli Dholpur Seat Result
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम (ETV BHARAT Dholpur)

2014 का परिणाम : 2014 के चुनाव में यहां कुल 1549468 मतदाता थे. भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया को 402407 वोट प्राप्त हुए थे और वो यहां से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 25.97 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे, जो उन्हें इस चुनाव में पड़े मतों का 47.55 प्रतिशत था. उधर, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार लखीराम को 375191 मत मिले थे, जो कुल मतों का 24.21प्रतिशत था और उन्हें कुल वोटों का 44.33 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ था. ऐसे में यहां जीत का अंतर 27216 रहा था.

इसे भी पढ़ें - करौली-धौलपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला, इंदु को मोदी की गारंटी पर भरोसा तो भजन ने लोकल मुद्दों को बनाया ढाल - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2009 का परिणाम : उससे पहले करौली-धौलपुर सीट पर 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 1303196 मतदाता थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खिलाड़ी लाल बैरवा की जीत हुई थी और उन्हें 215810 वोट हासिल हुए थे. बैरवा को क्षेत्र के कुल मतदाताओं का 16.56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 44.3 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे. दूसरी तरफ इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही भाजपा के उम्मीदवार मनोज राजोरिया को 186087 वोट पड़े थे, जो कुल वोटरों का 14.28 प्रतिशत था और कुल वोटों का 38.2 प्रतिशत मत उन्हें हासिल हुआ था. इस चुनाव में जीत का अंतर 29723 रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.