जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में जाने वालों का सिलसिला जारी है. पिछले एक महीने में कांग्रेस से 6 से ज्यादा विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित AICC के सदस्यों ने पार्टी छोड़ कमल को थामा. इसी कड़ी में शनिवार को भी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बसपा सहित प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के 35 नेताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाजपा की सदस्ता ली.
ये चला बयानों का दौर : भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कांग्रेस पर कंज कसा. उन्होंने का कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नशे में है. चुनाव सामने हैं और यात्रा निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा का शीर्ष नेतृत्व है, जो हर दिन देश हित में काम कर रहा है. प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व भी बिखरा हुआ है. कोई निर्णय लेने की क्षमता नहीं रखता है. ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल था. आज बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है.
पढ़ें. लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका, उमेदाराम बेनीवाल ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
किसी सदस्य को कोई शरणार्थी नहीं समझता : इसके बाद यादव ने कहा कि आज जितने भी नेताओं और अन्य लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है, वो पार्टी को मजबूत करने और पीएम मोदी के 400 पार के नारे को साकार करने के लिए दिन रात काम करेगा. हम सब को पार्टी शरणार्थी नहीं समझें. इसके बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आए हुए किसी भी सदस्य को कोई शरणार्थी नहीं समझता. वैसे भी पार्टी कार्यालय में ऊपर किचन है, आप सबको पार्टी का नमक खिलाते हैं और विधिवत रूप से परिवार में शामिल करते हैं.
उनका सम्मान बढ़ गया : इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज आप सब लोगों के आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत हुई है. देश की सबसे बड़ी पार्टी में आप सभी परिवार के सदस्य बन गए हैं. जोशी ने कहा कि हम सब मिलकर इस बार '400 पार', 'एक बार फिर मोदी सरकार' के नारे को पूरा करेंगे. इसके बाद जोशी ने करण सिंह यादव को कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं. पहले भी उनकी वरिष्ठता के आधार पर उनका सम्मान था. अब पार्टी में शामिल होने के बाद और उनका सम्मान बढ़ गया है. पार्टी हमेशा अपने नेताओं का सम्मान करती है. वैसे भी अब तो सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट (CAA) आ गया है, इसलिए शरणार्थी वाली बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद भवन में जमकर ठहाके लगे.
पढ़ें. आज फिर कांग्रेस के कई दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने भी ली बीजेपी में एंट्री
इन प्रमुख नेताओं ने थामा भाजपा का दामन : पूर्व सांसद अलवर करण सिंह यादव, चूरू से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रताप पूनिया, अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ां, पूर्व विधायक किशनगढ़ सुरेश टाक, अजमेर से भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख अलवर बालवीर छिल्लर, पूर्व विधायक जालोर रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक नसीराबाद महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक संगरिया परम नवदीप, अलवर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी, पूर्व विधायक और आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के सचिव और अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की अध्यक्ष गौरव जैन ने भाजपा की सदस्यता ली.
इसी तरह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल पूनिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीमा अग्रवाल, पूर्व डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भरतपुर सुरेश यादव पूर्व प्रधान बहरोड बलवानी यादव, पूर्व जिला प्रमुख भरतपुर लीलावती सिंह, पूर्व प्रधान मीनू चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दुष्यंत सिंह, पूर्व प्रधान भदेसर अर्जुन सिंह, पूर्व निदेशक रोजगार निदेशालय महेश शर्मा, पूर्व प्रधान नीमराना सुनीता यादव, कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा छाबड़ा सहित कई सामाजिक और राजनीतिक से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
सीएम से की मुलाकात : भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद प्रमुख नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ओटीएस स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान अलवर से पूर्व सांसद करण सिंह यादव, चूरू से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रताप पूनिया, अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व विधायक किशनगढ़ सुरेश टाक सहित कई नेता शामिल थे. इन सब ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आश्वस्त किया कि सभी पार्टी की रीति-नीति के साथ मजबूत करने का काम करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी नेताओं का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया.