फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से लोकसभा सीट के कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप को टिकट दिए जाने के बाद लगातार पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी नजर आ रही है. जिसके बाद करम सिंह दलाल भी अब खुल कर बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि टिकट देना या न देना पार्टी के हाथ में है. बहुत जल्दी क्षेत्र के लोग महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसमे चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी जनता निर्णय लेगी और उनके लिए वही मान्य होगा.
टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी: आपको बाद दें कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए करण दलाल काफी मेहनत कर रहे थे और जनता का समर्थन भी उन्हें मिल रहा था. लेकिन फरीदाबाद से कांग्रेस ने करण सिंह दलाल को टिकट न देकर पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप को प्रत्याशी बनाया है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर भी लोग पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं.
करण दलाल को टिकट नहीं मिलने का मलाल: जिला कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी जायज है. मैं पिछले दो सालों से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था. इस दौरान मुझे दूसरी पार्टियों के लोगों ने भी कहा कि हम चाहे किसी भी पार्टी में रहे वोट आपको ही देंगे. क्योंकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम चाहते हैं कि आप चुनाव लड़े और हम वोट आपको ही देंगे.
'पार्टी ने चुनाव लड़ने लायक नहीं समझा': करण सिंह दलाल ने कहा कि उन्होंने 7 चुनाव लड़े हैं. लेकिन जिस तरह से इस लोकसभा चुनाव में जो उत्साह और माहौल मेरे लिए था, वह माहौल मेरे किसी चुनाव में नहीं रहा. क्योंकि इस बार मुझे 36 बिरादरी सभी पार्टियों के दलों के नेता कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद था. लेकिन दुर्भाग्यवश मेरी पार्टी ने मुझे इस लायक नहीं समझा और मुझे टिकट नहीं दिया.