ETV Bharat / state

'मैं हूं पवन सिंह', काराकाट की जमीं पर उतरे भोजपुरिया स्टार, बोले- 'ये लफुआ ही हमें जिताएंगे' - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 9:57 PM IST

Pawan Singh: काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थन में भोजपुरी के चर्चित कलाकार आ गई है. दर्जनों कलाकार भोजपुरी के चर्चित गायक पवन सिंह के नॉमिनेशन में साथ दिखे. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी स्टरा पवन सिंह
भोजपुरी स्टरा पवन सिंह (ETV Bharat)
रोहतास में भोजपुरी स्टरा पवन सिंह (ETV Bharat)

रोहतास: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विरोधी बोले रहे हैं कि जो 18 से 25 साल वाले पवन के साथ हैं. वे सभी लफुआ हैं. ये सिर्फ सेल्फी लेने के लिए के लिए भीड़ जमा हो रही है. उन्होंने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि ये युवा आपके लिए लफुआ हो सकते हैं पर मेरे लिए यह शक्ति हैं. देश में जब-जब भी बदलाव आता है तो यही युवा क्रांति लाते हैं.

जातपात से उठकर वोट करने की अपील की: पवन सिंह ने कहा कि "काराकाट आज देश दुनिया की निगाह पर है. देश मे विकास हुआ पर काराकट अछूता रहा. वहीं उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि यहां के कुछ उम्मीदवार वोट के लिए लोगों को मुर्गा भात खिला रहे हैं तो जान लें जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है."उन्होंने कहा कि जातपात पर आखिर कब तक ये लोग हमें लड़ाते रहेंगे. जातपात से ऊपर उठिए, वोटकर मुझे जिताइये.

रोहतास में पवन सिंह के समर्थन में उतरे  भोजपुरी कलाकार
रोहतास में पवन सिंह के समर्थन में उतरे भोजपुरी कलाकार (ETV Bharat)

नॉमिनेशन में साथ दिखे कई भोजपुरी कलाकार: नॉमिनेशन से पहले भोजपुरी के दर्जन भर कलाकार उनके साथ दिखे. जिसमें आनंद मोहन, वर्षा तिवारी, गोलू राजा, अरविंद कुमार उर्फ कल्लू, शिल्पी राज, विजय चौहान अंकुश राजा शिवानी सिंह, सर्वजीत सिंह, नील कमल सहित दर्जन घर से ज्यादा भोजपुरी के चर्चित गायक पवन सिंह की अगवानी में खड़े रहे. इस दौरान भोजपुरी गीतों से समा बांधा और पवन सिंह के लिए वोट करने की अपील की.

बाउंसर की मदद से पवन सिंह स्टेज पर पहुंचे: पवन सिंह ने नॉमिनेशन करने बाद वह अपने समर्थकों के साथ के साथ प्रेम नगर हाई स्कूल स्थित सभा स्थल पर पहुंचे. जहां पावर स्टार पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ इस तरह उत्साहित हुई की आसपास लगे बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. किसी तरह बाउंसर की मदद से पवन सिंह स्टेज पर पहुंचे. पावर स्टार पवन सिंह ने लोगों से आशीर्वाद मांगा और वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह व मां प्रतिमा सिंह भी साथ थी.

ये भी पढ़ें

नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार पहुंचे पवन सिंह, पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद - Pawan Singh Nomination

'काराकाट से चुनाव मत लड़िये', पवन सिंह से BJP की अपील- 'घर लौट आएं, इसी पार्टी में आपका भविष्य बदल सकता है' - Pawan Singh

'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra kushwaha On Pawan singh

'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

रोहतास में भोजपुरी स्टरा पवन सिंह (ETV Bharat)

रोहतास: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विरोधी बोले रहे हैं कि जो 18 से 25 साल वाले पवन के साथ हैं. वे सभी लफुआ हैं. ये सिर्फ सेल्फी लेने के लिए के लिए भीड़ जमा हो रही है. उन्होंने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि ये युवा आपके लिए लफुआ हो सकते हैं पर मेरे लिए यह शक्ति हैं. देश में जब-जब भी बदलाव आता है तो यही युवा क्रांति लाते हैं.

जातपात से उठकर वोट करने की अपील की: पवन सिंह ने कहा कि "काराकाट आज देश दुनिया की निगाह पर है. देश मे विकास हुआ पर काराकट अछूता रहा. वहीं उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि यहां के कुछ उम्मीदवार वोट के लिए लोगों को मुर्गा भात खिला रहे हैं तो जान लें जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है."उन्होंने कहा कि जातपात पर आखिर कब तक ये लोग हमें लड़ाते रहेंगे. जातपात से ऊपर उठिए, वोटकर मुझे जिताइये.

रोहतास में पवन सिंह के समर्थन में उतरे  भोजपुरी कलाकार
रोहतास में पवन सिंह के समर्थन में उतरे भोजपुरी कलाकार (ETV Bharat)

नॉमिनेशन में साथ दिखे कई भोजपुरी कलाकार: नॉमिनेशन से पहले भोजपुरी के दर्जन भर कलाकार उनके साथ दिखे. जिसमें आनंद मोहन, वर्षा तिवारी, गोलू राजा, अरविंद कुमार उर्फ कल्लू, शिल्पी राज, विजय चौहान अंकुश राजा शिवानी सिंह, सर्वजीत सिंह, नील कमल सहित दर्जन घर से ज्यादा भोजपुरी के चर्चित गायक पवन सिंह की अगवानी में खड़े रहे. इस दौरान भोजपुरी गीतों से समा बांधा और पवन सिंह के लिए वोट करने की अपील की.

बाउंसर की मदद से पवन सिंह स्टेज पर पहुंचे: पवन सिंह ने नॉमिनेशन करने बाद वह अपने समर्थकों के साथ के साथ प्रेम नगर हाई स्कूल स्थित सभा स्थल पर पहुंचे. जहां पावर स्टार पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ इस तरह उत्साहित हुई की आसपास लगे बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. किसी तरह बाउंसर की मदद से पवन सिंह स्टेज पर पहुंचे. पावर स्टार पवन सिंह ने लोगों से आशीर्वाद मांगा और वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह व मां प्रतिमा सिंह भी साथ थी.

ये भी पढ़ें

नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार पहुंचे पवन सिंह, पायलट बाबा का लिया आशीर्वाद - Pawan Singh Nomination

'काराकाट से चुनाव मत लड़िये', पवन सिंह से BJP की अपील- 'घर लौट आएं, इसी पार्टी में आपका भविष्य बदल सकता है' - Pawan Singh

'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra kushwaha On Pawan singh

'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.