ETV Bharat / state

दुर्गा नवमी पर कन्या भोज, बिना डीजे के होगा विसर्जन

दुर्गानवमी के अवसर पर भिलाई में नौ कन्याओं को भोजन कराया गया.

Kanya Bhoj on Durga Navami
महानवमी के दौरान हवन का कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:40 PM IST

दुर्ग : मां शक्ति की आराधना के नौ दिवसीय पर्व शुक्रवार को समापन हुआ. इस अवसर पर भिलाई के खुर्सीपार स्थित बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण ने नवमी के अवसर पर माताजी का हवन-पूजन के साथ माता की आरती की.साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराया.

नौ कन्याओं को कराया गया भोज : इस अवसर पर दुर्गा पंडाल में बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष और भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने सभी नौ कन्याओं को पैर में आलता लगाकर माता की चुनरी ओढ़ाई. सभी नौ कन्याओं के सामने थाली सजाई गई.

Kanya Bhoj on Durga Navami
महानवमी के दौरान हवन का कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. नौ दिन माता रानी का आराधना के साथ-साथ पंडाल में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए नाश्ता, खाना पद यात्रियों आराम करने के लिए व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. हवन के साथ 109 कन्याओं को भोजन कराया गया- दया सिंह,अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति

दुर्गा नवमी पर कन्या भोज (ETV Bharat Chhattisgarh)

शनिवार को होगा विसर्जन : इस दौरान दया सिंह ने कहा कि शनिवार को माता की प्रतिमा का विसर्जन होगा. 9 दिनों तक भक्तों की सेवा करने के बाद हमारे द्वारा भव्य रूप से हवन और 109 कन्याओं को कन्या भोज कराया गया.बिना डीजे के इस बार दुर्गा विसर्जन किया जाएगा.

बोरगांव की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा, केले के पेड़ की पत्तियों को मानते हैं मां का स्वरूप

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जानिए पूरी डिटेल्स

मावली माता की डोली विदाई के साथ समाप्त हुआ बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व

दुर्ग : मां शक्ति की आराधना के नौ दिवसीय पर्व शुक्रवार को समापन हुआ. इस अवसर पर भिलाई के खुर्सीपार स्थित बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण ने नवमी के अवसर पर माताजी का हवन-पूजन के साथ माता की आरती की.साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराया.

नौ कन्याओं को कराया गया भोज : इस अवसर पर दुर्गा पंडाल में बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष और भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने सभी नौ कन्याओं को पैर में आलता लगाकर माता की चुनरी ओढ़ाई. सभी नौ कन्याओं के सामने थाली सजाई गई.

Kanya Bhoj on Durga Navami
महानवमी के दौरान हवन का कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. नौ दिन माता रानी का आराधना के साथ-साथ पंडाल में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए नाश्ता, खाना पद यात्रियों आराम करने के लिए व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. हवन के साथ 109 कन्याओं को भोजन कराया गया- दया सिंह,अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति

दुर्गा नवमी पर कन्या भोज (ETV Bharat Chhattisgarh)

शनिवार को होगा विसर्जन : इस दौरान दया सिंह ने कहा कि शनिवार को माता की प्रतिमा का विसर्जन होगा. 9 दिनों तक भक्तों की सेवा करने के बाद हमारे द्वारा भव्य रूप से हवन और 109 कन्याओं को कन्या भोज कराया गया.बिना डीजे के इस बार दुर्गा विसर्जन किया जाएगा.

बोरगांव की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा, केले के पेड़ की पत्तियों को मानते हैं मां का स्वरूप

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जानिए पूरी डिटेल्स

मावली माता की डोली विदाई के साथ समाप्त हुआ बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.