ETV Bharat / state

कांवड़िए की करंट लगने से मौत; मेरठ के शिविर में आराम करने के लिए रुका था दिल्ली का शिवभक्त - Kanwariya Death in Meerut

कावड़ शिविर में मौजूद लोगों का कहना है कि कावड़िया प्रदीप कुमार सुबह 4 बजे नहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था. बल्ली के सपोर्ट से लगे पंखे की लोहे की ग्रिल को खींचकर अपनी तरफ करने लगा, उसमें करंट था जिससे कांवड़िये को करंट लगा.

Etv Bharat
इसी पंखे में करंट आने से दिल्ली के कांवड़िए की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:02 AM IST

मेरठ: मेरठ में आज तड़के एक शिवभक्त कांवड़िये की मौत हो गई. कांवड़िया एक शिविर में विश्राम करने के लिए रुका हुआ था. वहां लगे एक पंखे में करंट उतर आया. कांवड़िया उसके सम्पर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. कांवड़िया दिल्ली का रहने वाला था.

दिल्ली दून हाईवे पर स्थित मोदीपुरम के फेज -1 एम -7 मार्केट के सामने एक कांवड़ शिविर लगा हुआ है. उस कावड़ शिविर में पंखे में अचानक करंट उतर आया. दिल्ली के उतम नगर के रहने वाले कांवड़िया प्रदीप कुमार को पंखे से बिजली का करंट लग गया.

आनन फानन में शिविर के सेवादारों ने पुलिस की मदद से कावड़िया को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. कावड़ शिविर में मौजूद लोगों का कहना है कि कावड़िया प्रदीप कुमार सुबह 4 बजे नहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था. बल्ली के सपोर्ट से लगे पंखे की लोहे की ग्रिल को खींचकर अपनी तरफ करने लगा, उसमें करंट था जिससे कांवड़िये को करंट लगा.

घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार भी पहुंच गए. शिविर में ठहरने के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर और नाम पते पर कांवड़िये के परिजनों को सूचना दे दी गई. इस बारे में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़िये के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस के मालखाने में चोरी; चौकी प्रभारी बोले- मैंने जमा कराई थी, हेड मोहर्रिर ने किया इनकार

मेरठ: मेरठ में आज तड़के एक शिवभक्त कांवड़िये की मौत हो गई. कांवड़िया एक शिविर में विश्राम करने के लिए रुका हुआ था. वहां लगे एक पंखे में करंट उतर आया. कांवड़िया उसके सम्पर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. कांवड़िया दिल्ली का रहने वाला था.

दिल्ली दून हाईवे पर स्थित मोदीपुरम के फेज -1 एम -7 मार्केट के सामने एक कांवड़ शिविर लगा हुआ है. उस कावड़ शिविर में पंखे में अचानक करंट उतर आया. दिल्ली के उतम नगर के रहने वाले कांवड़िया प्रदीप कुमार को पंखे से बिजली का करंट लग गया.

आनन फानन में शिविर के सेवादारों ने पुलिस की मदद से कावड़िया को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. कावड़ शिविर में मौजूद लोगों का कहना है कि कावड़िया प्रदीप कुमार सुबह 4 बजे नहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था. बल्ली के सपोर्ट से लगे पंखे की लोहे की ग्रिल को खींचकर अपनी तरफ करने लगा, उसमें करंट था जिससे कांवड़िये को करंट लगा.

घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार भी पहुंच गए. शिविर में ठहरने के लिए उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर और नाम पते पर कांवड़िये के परिजनों को सूचना दे दी गई. इस बारे में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़िये के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस के मालखाने में चोरी; चौकी प्रभारी बोले- मैंने जमा कराई थी, हेड मोहर्रिर ने किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.