ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िये की मौत, देखें हादसे का खौफनाक वीडियो - Kanwariya died in Roorkee - KANWARIYA DIED IN ROORKEE

haridwar road accident, Kanwariya Died In Accident रुड़की में सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

A Kanwariya died after being hit by a truck in Roorkee
रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से कावड़िये की मौत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 4:54 PM IST

सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत (Video-ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक कावड़िये की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया और मौके से हटाकर चौकी लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक दिल्ली की ओर से आ रहा था, जैसे ही ट्रक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव के पास मंडावली स्थित हाईवे पर पहुंचा तो वहां पर बने एक कट से दूसरी ओर आने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उस ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं भीषण हादसा होने के बाद ट्रक पलट गया. बताया गया है कि ट्रक पलटने के साथ ही सड़क किनारे से जल लेकर जा रहे 45 वर्षीय कर्णसिंह पुत्र मतलुराम निवासी बाजपुर थाना जाटासुणा जिला रिवाड़ी हरियाणा ट्रक के नीचे दब गया, और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बताया गया है कि मृतक कांवड़िया अपने 22 वर्षीय बेटे मोहित और अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से हरियाणा के लिए जल लेकर जा रहा था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर शव को बाहर निकाला गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और एसएसआई धर्मेंद्र राठी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-मसूरी में बड़ा हादसा, पहाड़ी से नीचे उतरी थार, जानें कैसे बची जान

सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत (Video-ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक कावड़िये की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया और मौके से हटाकर चौकी लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक दिल्ली की ओर से आ रहा था, जैसे ही ट्रक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव के पास मंडावली स्थित हाईवे पर पहुंचा तो वहां पर बने एक कट से दूसरी ओर आने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उस ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं भीषण हादसा होने के बाद ट्रक पलट गया. बताया गया है कि ट्रक पलटने के साथ ही सड़क किनारे से जल लेकर जा रहे 45 वर्षीय कर्णसिंह पुत्र मतलुराम निवासी बाजपुर थाना जाटासुणा जिला रिवाड़ी हरियाणा ट्रक के नीचे दब गया, और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बताया गया है कि मृतक कांवड़िया अपने 22 वर्षीय बेटे मोहित और अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से हरियाणा के लिए जल लेकर जा रहा था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, इसके बाद पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर शव को बाहर निकाला गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और एसएसआई धर्मेंद्र राठी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-मसूरी में बड़ा हादसा, पहाड़ी से नीचे उतरी थार, जानें कैसे बची जान

Last Updated : Jul 19, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.