ETV Bharat / state

हरिद्वार से 235 लीटर गंगाजल लेकर पैदल ही बागपत पहुंचा शिव भक्त, बुजुर्ग दादी को कराएगा स्नान - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

आज जहां एक ओर इस दौर में लोग अपने मां बाप को नहीं पूछते, वही एक शिव भक्त अपनी 91 वर्षाय दादी की आखरी इच्छा पूरी करने 235 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से बागपत का पैदल सफर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 12:15 PM IST

235 लीटर गंगाजल लेकर बागपत पैदल पहुंचा शिव भक्त (video credit- Etv Bharat)

बागपत : सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. शिवभक्त कांवड़ यात्रा के जरिए गंगाजल लेकर जा रहे हैं. हरिद्वार से शिवभक्तों का कांवड़ लेकर आना भी अब शुरू हो चुका है. जनपद बागपत के चौगामा क्षेत्र में एक शिभवक्त 235 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा. उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस गंगाजल को पहले वह शिव जी को अर्पित करेगा. इसके बाद इसी जल से वह अपनी 91 वर्षीय दादी को स्नान कराएगा. इस दौरान लोगों ने उसका स्वागत बम बम भोले की जयकारों और फूल मालाओं से किया.

इसे भी पढ़े-कांवड़ यात्रा में दुकानदारों, ढाबा मालिकों को लिखने ही होंगे नाम; सीएम योगी का सख्त फरमान - CM Yogi Order on Kanwar Yatra 2024

जनपद बागपत के सिखेड़ा निवासी शिवभक्त मोनू डागर हरिद्वार से जनपद के दाहा गांव तक पहुंच गया. मोनू डागर ने बताया कि उसने 30 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 235 लीटर जल भरकर कावड़ को उठाया था. वह कांवड़ के साथ हरिद्वार से मुज्जफरनगर तक करीब 10 किलोमीटर प्रतिदिन का सफर तय करता था.

अपनी यात्रा को पूरी कर वह अपने गांव सिखेड़ा के शिव मंदिर में महा शिवरात्रि को जलाभिषेक करेगा. इसके बाद अपनी 91 वर्षीय बुजुर्ग दादी बिक्रमकोर का हरिद्वार से लाए गए जल से स्नान कराएगा. मोनू ने बताया, कि उसकी दादी की इच्छा यही है, कि इस मंदिर से लाए गए जल से उसका स्नान हो. वह पहली बार कांवड़ ला रहा है. हरिद्वार से लेकर बागपत तक लोग जगह जगह उसका स्वागत कर रहे हैं. जिससे वह बहुत खुश है.

यह भी पढ़े-भगवान भोलेनाथ के लाखों भक्तों को दर्शन कराएगी पुलिस, डीसीपी सेंट्रल बोले- सब ओके - Anandeshwar temple Kanpur

235 लीटर गंगाजल लेकर बागपत पैदल पहुंचा शिव भक्त (video credit- Etv Bharat)

बागपत : सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. शिवभक्त कांवड़ यात्रा के जरिए गंगाजल लेकर जा रहे हैं. हरिद्वार से शिवभक्तों का कांवड़ लेकर आना भी अब शुरू हो चुका है. जनपद बागपत के चौगामा क्षेत्र में एक शिभवक्त 235 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा. उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस गंगाजल को पहले वह शिव जी को अर्पित करेगा. इसके बाद इसी जल से वह अपनी 91 वर्षीय दादी को स्नान कराएगा. इस दौरान लोगों ने उसका स्वागत बम बम भोले की जयकारों और फूल मालाओं से किया.

इसे भी पढ़े-कांवड़ यात्रा में दुकानदारों, ढाबा मालिकों को लिखने ही होंगे नाम; सीएम योगी का सख्त फरमान - CM Yogi Order on Kanwar Yatra 2024

जनपद बागपत के सिखेड़ा निवासी शिवभक्त मोनू डागर हरिद्वार से जनपद के दाहा गांव तक पहुंच गया. मोनू डागर ने बताया कि उसने 30 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 235 लीटर जल भरकर कावड़ को उठाया था. वह कांवड़ के साथ हरिद्वार से मुज्जफरनगर तक करीब 10 किलोमीटर प्रतिदिन का सफर तय करता था.

अपनी यात्रा को पूरी कर वह अपने गांव सिखेड़ा के शिव मंदिर में महा शिवरात्रि को जलाभिषेक करेगा. इसके बाद अपनी 91 वर्षीय बुजुर्ग दादी बिक्रमकोर का हरिद्वार से लाए गए जल से स्नान कराएगा. मोनू ने बताया, कि उसकी दादी की इच्छा यही है, कि इस मंदिर से लाए गए जल से उसका स्नान हो. वह पहली बार कांवड़ ला रहा है. हरिद्वार से लेकर बागपत तक लोग जगह जगह उसका स्वागत कर रहे हैं. जिससे वह बहुत खुश है.

यह भी पढ़े-भगवान भोलेनाथ के लाखों भक्तों को दर्शन कराएगी पुलिस, डीसीपी सेंट्रल बोले- सब ओके - Anandeshwar temple Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.