बागपत : सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. शिवभक्त कांवड़ यात्रा के जरिए गंगाजल लेकर जा रहे हैं. हरिद्वार से शिवभक्तों का कांवड़ लेकर आना भी अब शुरू हो चुका है. जनपद बागपत के चौगामा क्षेत्र में एक शिभवक्त 235 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा. उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस गंगाजल को पहले वह शिव जी को अर्पित करेगा. इसके बाद इसी जल से वह अपनी 91 वर्षीय दादी को स्नान कराएगा. इस दौरान लोगों ने उसका स्वागत बम बम भोले की जयकारों और फूल मालाओं से किया.
जनपद बागपत के सिखेड़ा निवासी शिवभक्त मोनू डागर हरिद्वार से जनपद के दाहा गांव तक पहुंच गया. मोनू डागर ने बताया कि उसने 30 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 235 लीटर जल भरकर कावड़ को उठाया था. वह कांवड़ के साथ हरिद्वार से मुज्जफरनगर तक करीब 10 किलोमीटर प्रतिदिन का सफर तय करता था.
अपनी यात्रा को पूरी कर वह अपने गांव सिखेड़ा के शिव मंदिर में महा शिवरात्रि को जलाभिषेक करेगा. इसके बाद अपनी 91 वर्षीय बुजुर्ग दादी बिक्रमकोर का हरिद्वार से लाए गए जल से स्नान कराएगा. मोनू ने बताया, कि उसकी दादी की इच्छा यही है, कि इस मंदिर से लाए गए जल से उसका स्नान हो. वह पहली बार कांवड़ ला रहा है. हरिद्वार से लेकर बागपत तक लोग जगह जगह उसका स्वागत कर रहे हैं. जिससे वह बहुत खुश है.
यह भी पढ़े-भगवान भोलेनाथ के लाखों भक्तों को दर्शन कराएगी पुलिस, डीसीपी सेंट्रल बोले- सब ओके - Anandeshwar temple Kanpur