झुंझुनू: शेखावाटी में आस्था के बड़े केंद्र लोहार्गल धाम पहुंचे कांवड़ियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बताया जा रहा है कि मामले में एक सिपाही के साथ भी मारपीट की गई है, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस दौरान कुछ कांवड़ियों की ओर से भागते समय कई दुकानों में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया है. इस संबंध में गोठड़ा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि जनाना कुंड में घुसने को लेकर पुलिस कर्मियों के टोकने पर कुछ लोग उग्र हो गए थे. पुलिस को वीडियो-फुटेज मिले हैं और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हल्का बल प्रयोग किया गया था, लाठीचार्ज जैसी कोई बात नहीं है. अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.
वहीं, घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि कांवड़ लेने आए युवकों में कुछ असामाजिक तत्व थे. उन्हें कुंड से बाहर निकालने के लिए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया. सीसीटीवी के जरिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित भी किया गया है. प्रकरण में गोठड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह है पूरा मामला : हिंदू मन्याताओं के मुताबिक महाभारत कालीन समय से ही आस्था के केंद्र रहे इस धाम पर पांडवों के लोहे के अस्त्र-शस्त्र भी गल गए थे. इसलिए इस स्थान को लोहार्गल कहा जाता है. ऐसे में यह कांवड़ियों के लिए बड़ी श्रद्धा का स्थान है. बताया जा रहा है कि रविवार रात में स्नान करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई, जिसके चलते महिलाएं स्नान नहीं कर पा रही थीं. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांज कर कांवड़ियों को खदेड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कावड़िया भी उग्र हो गए. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं होने की बात कही है.
यह भी आरोप है कि कांवड़ियों की ओर से भी पुलिस के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर कई तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कहीं पर पुलिस की ओर से सख्ती देखी जा रही है तो कहीं पर कांवड़िया उग्र दिखाई दे रहे हैं. बहुत सारे कांवड़िया जनाना कुंड की ओर आ गए थे और पुलिस की ओर से उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान बार-बार यह अनाउंस भी किया गया कि यह स्थान महिलाओं के स्नान के लिए है, लेकिन इसके बावजूद कांवड़िया नहीं माने. ऐसे में पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग किया गया और कांवड़ियों को वहां से निकाला गया. हालांकि, फिलहाल वहां पर किसी तरह की कोई तनाव की स्थिति नहीं है और सामान्य रूप से कांवड़ियों का आना-जाना और स्नान करने का कार्यक्रम चल रहा है.