मेरठ : मेरठ में कांवड़ लेकर आ रहे कुछ युवकों ने कांवड़ मार्ग पर आ रही कार पर हमला बोल दिया और गाड़ी को घेरकर खूब डंडे बरसाए. कांवड़ियों का आरोप है कि उल्टी साइड से आ रही कार ने कांवड़िए को टक्कर मारी थी. इसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की और एक कार सवार की जमकर पिटाई कर दी. कार में चार लोग सवार थे.
पुलिस के अनुसार विवाद कांवड़ में टक्कर लगने के बाद हुआ था. हालांकि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया गया कि कुछ कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर लौट रहा था. इस दौरान उल्टी साइड से आ रही कार से कांवड़ में टक्कर लग गई.
इसके बाद कांवड़ियों ने कार पर हमला बोल दिया. इस कार सवार चार लोगों में तीन भाग निकले, लेकिन एक को कांवड़ियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. कांवड़ियों का आरोप था कि उनका गंगाजल खंडित हो गया है. इससे कांवड़िए काफी आक्रोशित थे. कांवड़ियों का आरोप है कि कार सवार लोगों ने गलत तरीके से बात की. इससे विवाद बढ़ा.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. कावड़ियों से बात करके आपस में समझौता करा दिया गया है. घटना कांवड़ में कार की टक्कर लगने के बाद जल खंडित होने के चलते हुआ है. कांवड़ियों की ओर से कार में तोड़फोड़ की गई है. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. कोई भी कार्रवाई नहीं चाहता था. दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए हैं.