मेरठ : कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ के सभी स्कूल व कॉलेज 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे. बुधवार देर रात को इसे लेकर डीएम ने आदेश जारी किया. सावन महीने की शुरुआत होते ही अब कांवड़िये पश्चिमी यूपी की सड़कों पर नजर आने लगे हैं. पूरा शहर धीरे-धीरे केसरियामय नजर आने लगा है. पुलिस और प्रशासन की टीमें भोलेनाथ के भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहीं हैं.
22 जुलाई को सावन की शुरुआत के बाद कांवड़ में गंगाजल लेकर काफी संख्या में शिवभक्त शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न रास्तों से गुजर रहे हैं. शिवभक्तों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. सड़कों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात है. सभी अधिकारी निरंतर कांवड़ मार्गों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
इसी कड़ी में बच्चों को स्कूल आने-जाने में जाम से न जूझना पड़े. इसके लिए सभी स्कूल व कॉलेजों की 26 जुलाई से 2 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ की सड़कों पर से गुजरते हुए कांवड़ यात्रियों को कोई समस्या न हो इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है. जिले में सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, संबंधित अधिकारियों को इस बारे मे आवश्यक निर्देश दे दिए हैं.
गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले से कांवड़िये न सिर्फ यूपी बल्कि उत्तराखंड से भी जल लेकर निकलते हैं. लाखों की संख्या में हर दिन शिवभक्त कांवड़ियों की टोलियां नजदीकी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के लिए भी यहां से गुजरते हैं. ऐसे में कांवड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक है. रूट डायवर्जन भी किया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा; डबल डेकर बस ट्रक से टकराई, चालक समेत 2 की मौत, 80 से ज्यादा यात्री घायल