कानपुर : शहर में अब तक जिस जगह पर कूड़े फैले रहते थे, बदबू से लोग परेशान होते थे, वहां अब सुंदर पार्क बन गया है. यहां अब बच्चे खेलते नजर आएंगे. बड़े-बुजुर्ग टहलते दिखेंगे. ऐसा मुमकिन हुआ है जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की सकारात्मक पहल से. जेसीआई सप्ताह के तहत केआईजेसी उड़ान ने इस 'चिल्ड्रेन पार्क' को बनाया है. इसकी चर्चा पूरे शह में हैं.
![कार्यक्रम में कई लोग रहे मौजूद.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2024/nowinkanpuraawesomechildrenparkmadebyjci_04092024205541_0409f_1725463541_628.jpg)
शहर में होटल विजय विला के बगल स्थित खत्री मार्ग पर एक नई पहल के तहत 'केआईजेसी उड़ान' द्वारा एक सुंदर चिल्ड्रेन पार्क की स्थापना की गई है. इस परियोजना के लिए 9.85 लाख रुपये का खर्च केआईजेसी उड़ान के सदस्यों द्वारा वहन किया गया. पार्क का लोकार्पण बुधवार की शाम को महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने किया. मेयर ने बच्चों के साथ झूला भी झूला.खास बात यह है, इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जयपुर से विशेष रूप से बुलाए गए जयपुर के मंगलामुखी समुदाय के सदस्यों ने पार्क की रंगाई-पुताई में सहयोग किया.
![मेयर ने लिया झूले का आनंद.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2024/nowinkanpuraawesomechildrenparkmadebyjci_04092024205541_0409f_1725463541_357.jpg)
![बच्चों को आकर्षित कर रहा पार्क.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2024/nowinkanpuraawesomechildrenparkmadebyjci_04092024205541_0409f_1725463541_287.jpg)
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने अपनी इस पहल के माध्यम से मंगलामुखियों को आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन में सुधार हो सके. चिल्ड्रेन पार्क में एंबिएंट लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि बच्चे और बुजुर्ग रात के समय भी सुरक्षित तरीके से टहल सकते हैं. पहले इस स्थल पर कूड़ा-कबाड़ और पुराने टायर पड़े रहते थे, लेकिन अब यह क्षेत्र साफ-सुथरा और जन उपयोगी बन चुका है.
![पार्क का शुभारंभ करतीं मेयर प्रमिला पांडे व नगर आयुक्त सुधीर कुमार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2024/nowinkanpuraawesomechildrenparkmadebyjci_04092024205541_0409f_1725463541_816.jpg)
![पार्क में हैं कई सुविधाएं.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2024/nowinkanpuraawesomechildrenparkmadebyjci_04092024205541_0409f_1725463541_62.jpg)
इस मौके पर जेसीआई की तरफ से जेसी वीक एडवाइजर में अमित गर्ग, अंकिता गर्ग, आकाश, अंचल गोयनका, राहुल, श्रुति अग्रवाल, जेसी वीक को चेयरमैन एश्वर्या, नेहा गर्ग, प्रणीत, प्रज्ञा अग्रवाल, जेसी वीक कोआर्डिनेटर्स कुमार अक्षय, दीपाली जैन, प्रखर, मुस्कान जैन, जेसी वीक चेयरपर्सन सिद्धार्थ व सपना गुप्ता, सेक्रेटरी 2024 नीतेश शुक्ला, प्रेसीडेंट 2024 विकास झझारिया, चेयरपर्सन लेडी जेसी विंग सुरुची अग्रवाल की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही.