कानपुर : जिले के बिठूर इलाके के एक निजी स्कूल की लोहे की खिड़की काटकर चोर करीब 16 लाख का माल चुरा ले गए. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार की सुबह स्कूल पहुंचे कर्मियों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज में 3 संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा कर दिया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि जमीन खरीदने व शेयर मार्केट में पैसा लगाने के मकसद से की चोरी की गई थी. तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
बिठूर के सिंहपुर में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल है. प्रबंधक के अनुसार स्कूल के ऑफिस की एक अलमारी में 16 लाख रुपए रखे थे. ये रुपये कर्मचारियों के वेतन के थे. शुक्रवार को रोजाना की तरह स्कूल बंद होने के बाद सभी शिक्षक व कर्मचारी घर चले गए थे. शनिवार की सुबह स्कूल खुलने के बाद कर्मचारी स्कूल पहुंचे तो अकाउंटेंट कक्ष की लोहे की खिड़की कटी हुई थी.
इसके बाद कर्मियों ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे. देखा तो वहां रखी अलमारी की तिजोरी टूटी पड़ी थी. अलमारी में कर्मचारियों के वेतन के लिए रखे 16 लाख रुपए गायब थे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे, बिठूर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध दिखाई दिए.
इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त दीपक कुमार गौतम, अमित और विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 15,77,080 रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से एक आरोपी बस का ड्राइवर है. वहीं, एक आरोपी के पिता पहले स्कूल में बस चला चुका है. वो और एक अन्य साथी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पकड़े गए इनमें से एक आरोपी चोरी की रकम से जमीन खरीदना चाहता था. जबकि दो अन्य आरोपी चोरी के पैसों को शेयर मार्केट में लगाना चाहते थे. बताया कि पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे के अंदर तीनों अभियुक्तों को गंगा बैराज हाईवे गंभीरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अब पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने 2 साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर पर बरसाईं गोलियां, बाजार में दहशत, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर