कानपुर : अगर आप छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाह रहे हैं तो शुक्रवार से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सत्र 2024-25 के लिए 23 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए हैं. विवि कैम्पस व महाविद्यालय के कुल 49 विषयों की 555 सीटों पर दाखिले होंगे. विवि प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर आवेदन का लिंक ओपन कर दिया गया है. इसमें कैंपस की कुल 168 और महाविद्यालयों की कुल 387 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. कैंपस में सर्वाधिक सीटें लाइफ साइंस और महाविद्यालयों में सर्वाधिक सीटें अंग्रेजी की हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर रखी गई है. आवेदन की हार्डकॉपी को विवि के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ में 25 सितंबर तक जमा करनी होगी.
जल्द प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित होगी : विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. अनिल यादव ने बताया कि विवि प्रशासन जल्द ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित करेगा. हमारी पहली प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक छात्र पीएचडी की कुल सीटों के लिए आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद ही प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित हो जाएगी. आवेदन करने वाले छात्र रोजाना विवि की वेबसाइट जरूर देखते रहे हैं. एक छात्र को एक ही विषय में आवेदन करना होगा.
कैम्पस कोर्सों में प्रवेश का मौका : अंग्रेजी 13, लाइफ साइंस 14, फिजिक्स 12, पत्रकारिता 08, योगा 02, फिजियोथेरेपी 02, फार्मेसी 07, मैथमैटिक्स 11, एजुकेशन ट्रेनिंग 10, कंप्यूटर एप्लीकेशन 11, केमिस्ट्री 10, बायोटेक 08, केमिकल इंजीनियरिंग 08.