कानपुर : जिले के सबसे चर्चित पेशाब कांड मामले में मुख्य आरोपी एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव ने बुधवार देर शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी बीच आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कानपुर पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई.
पुलिस की लचर कार्रवाई पर उठ रहे सवाल : बता दें कि बीती 9 जनवरी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए छात्र का एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इनोवा कार से अपहरण कर लिया था. कार में बैठाकर उसे काफी समय तक घुमाया और पीटा भी था. इतना ही नहीं आरोपी ने साथियों संग मिलकर उसे कोपरगंज रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फायर भी किया था. गोली छात्र के कान के पास से होकर गुजरी थी. साथ ही सनी और उसके साथियों ने जबरन छात्र के मुंह में पेशाब भी की थी. इसके बाद आरोपी छात्र को एक चौराहे के पास बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों एलआईयू धर्मेंद्र यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है. वहीं, पुलिस इस 'पेशाब कांड' के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इतना ही नहीं डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम तक घोषित कर दिया था. बावजूद इसके पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते पुलिस आरोपी हिमांशु उर्फ सनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी और इसी बीच मौका पाकर आरोपी सनी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस बैठी हाथ मलती रह गई.
आरोपी पर था, 50 हजार का इनाम :एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उर्फ सनी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट (NBW) भी जारी किया था. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी बीच आरोपी हिमांशु यादव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.