ETV Bharat / state

कानपुर के 'पेशाब कांड' के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

Kanpur Urination Case: यूपी के कानपुर में एमसीए के छात्र के साथ क्रूरता करने के साथ पेशाब पिलाने का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि पुलिस काफी दिनों से ढूंड रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 9:29 PM IST

कानपुर : जिले के सबसे चर्चित पेशाब कांड मामले में मुख्य आरोपी एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव ने बुधवार देर शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी बीच आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कानपुर पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई.

पुलिस की लचर कार्रवाई पर उठ रहे सवाल : बता दें कि बीती 9 जनवरी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए छात्र का एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इनोवा कार से अपहरण कर लिया था. कार में बैठाकर उसे काफी समय तक घुमाया और पीटा भी था. इतना ही नहीं आरोपी ने साथियों संग मिलकर उसे कोपरगंज रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फायर भी किया था. गोली छात्र के कान के पास से होकर गुजरी थी. साथ ही सनी और उसके साथियों ने जबरन छात्र के मुंह में पेशाब भी की थी. इसके बाद आरोपी छात्र को एक चौराहे के पास बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों एलआईयू धर्मेंद्र यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है. वहीं, पुलिस इस 'पेशाब कांड' के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इतना ही नहीं डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम तक घोषित कर दिया था. बावजूद इसके पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते पुलिस आरोपी हिमांशु उर्फ सनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी और इसी बीच मौका पाकर आरोपी सनी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस बैठी हाथ मलती रह गई.

आरोपी पर था, 50 हजार का इनाम :एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उर्फ सनी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट (NBW) भी जारी किया था. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी बीच आरोपी हिमांशु यादव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

कानपुर : जिले के सबसे चर्चित पेशाब कांड मामले में मुख्य आरोपी एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव ने बुधवार देर शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आरोपी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी बीच आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कानपुर पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई.

पुलिस की लचर कार्रवाई पर उठ रहे सवाल : बता दें कि बीती 9 जनवरी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए छात्र का एलआईयू धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इनोवा कार से अपहरण कर लिया था. कार में बैठाकर उसे काफी समय तक घुमाया और पीटा भी था. इतना ही नहीं आरोपी ने साथियों संग मिलकर उसे कोपरगंज रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फायर भी किया था. गोली छात्र के कान के पास से होकर गुजरी थी. साथ ही सनी और उसके साथियों ने जबरन छात्र के मुंह में पेशाब भी की थी. इसके बाद आरोपी छात्र को एक चौराहे के पास बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने बीते दिनों एलआईयू धर्मेंद्र यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है. वहीं, पुलिस इस 'पेशाब कांड' के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इतना ही नहीं डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम तक घोषित कर दिया था. बावजूद इसके पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते पुलिस आरोपी हिमांशु उर्फ सनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी और इसी बीच मौका पाकर आरोपी सनी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस बैठी हाथ मलती रह गई.

आरोपी पर था, 50 हजार का इनाम :एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उर्फ सनी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट (NBW) भी जारी किया था. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी बीच आरोपी हिमांशु यादव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर पेशाब कांडः एक आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

यह भी पढ़ें : एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.