ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा ने वीडियो बना प्रोफेसरों पर लगाए गंभीर आरोप, निष्कासित की गई - Kanpur University student expelled

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार दोपहर को छात्रवृत्ति के मामले में छात्रों के द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:51 AM IST

कानपुर: शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार दोपहर को छात्रवृत्ति के मामले में छात्रों के द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे. प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने 10 छात्रों को निलंबित कर दिया था. अभी यह पूरा मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को विश्वविद्यालय की बीबीए की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो के माध्यम से छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रोफेसरों पर अभद्रता और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है. इसके बाद कुलपति वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए छात्रा को निष्कासित कर दिया है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें छात्रा कह रही है बीते शुक्रवार को छात्रवृत्ति को लेकर जब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आंदोलन किया जा रहा था तो वह भी वहां मौजूद थी. इस बीच कुछ शिक्षक छात्रों पर जबरदस्ती दबाव डाल रहे थे. आरोप लगाया कि प्रोफेसरों ने धक्का दिया और उसके साथ बदसलूकी की. गाली-गलौज व अभद्रता की. साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. छात्रा का कहना है कि अगले ही दिन उसे बुलाकर धमकाया गया.

इस पूरे मामले में कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि शुक्रवार के दिन छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने इस मामले में 10 छात्रों को निष्कासित कर दिया था. बाद में उन्होंने छात्रों को माफ कर दिया. वहीं कहा कि सोशल मीडिया पर छात्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका भी संज्ञान लिया गया है. छात्रा को निष्कासित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा द्वारा दो प्रोफेसरों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में MBBS छात्रा ने 'ED' पर लगाए उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज, राजभवन ने भी लिया संज्ञान - FIR Against ED Of Medical College

यह भी पढ़ें : कानपुर डबल मर्डर: पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन, PAC तैनात - Double Murder In Kanpur

कानपुर: शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार दोपहर को छात्रवृत्ति के मामले में छात्रों के द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे. प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने 10 छात्रों को निलंबित कर दिया था. अभी यह पूरा मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को विश्वविद्यालय की बीबीए की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो के माध्यम से छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रोफेसरों पर अभद्रता और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है. इसके बाद कुलपति वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए छात्रा को निष्कासित कर दिया है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें छात्रा कह रही है बीते शुक्रवार को छात्रवृत्ति को लेकर जब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आंदोलन किया जा रहा था तो वह भी वहां मौजूद थी. इस बीच कुछ शिक्षक छात्रों पर जबरदस्ती दबाव डाल रहे थे. आरोप लगाया कि प्रोफेसरों ने धक्का दिया और उसके साथ बदसलूकी की. गाली-गलौज व अभद्रता की. साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. छात्रा का कहना है कि अगले ही दिन उसे बुलाकर धमकाया गया.

इस पूरे मामले में कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि शुक्रवार के दिन छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने इस मामले में 10 छात्रों को निष्कासित कर दिया था. बाद में उन्होंने छात्रों को माफ कर दिया. वहीं कहा कि सोशल मीडिया पर छात्रा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका भी संज्ञान लिया गया है. छात्रा को निष्कासित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा द्वारा दो प्रोफेसरों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में MBBS छात्रा ने 'ED' पर लगाए उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज, राजभवन ने भी लिया संज्ञान - FIR Against ED Of Medical College

यह भी पढ़ें : कानपुर डबल मर्डर: पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन, PAC तैनात - Double Murder In Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.