ETV Bharat / state

कानपुर के 79 साल के उमेश शुक्ला बॉलीवुड में मचा रहे धमाल, 'भैया जी' में मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग का मनवाया लोहा - Bhaiya Ji Film Umesh Shukla Acting - BHAIYA JI FILM UMESH SHUKLA ACTING

उमेश शुक्ला ढलती उम्र में भी अभिनय में कई दिग्गज अभिनेताओं को मात देने का माद्दा रखते हैं. जिस उम्र में लोग थक हारकर घर बैठ जाते हैं, उस उम्र में वह अपने सपनों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए कड़ी संघर्ष से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

उमेश शुक्ला कई अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
उमेश शुक्ला कई अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:15 AM IST

उमेश शुक्ला ने खास बातचीत में कई अहम जानकारियां दीं. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

कानपुर : शहर के श्याम नगर के रहने वाले उमेश शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' में वह नजर आ चुके हैं. उनके किरदार की जमकर सराहना हो रही है. इससे पहले वह फिल्म 'बाला' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. 79 साल की उम्र में भी उनका जज्बा देखने लायक है. आगामी समय में वह दिग्गज फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और अजय देवगन के साथ भी नजर आएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने इस सफर के बारे में कई जानकारियां साझा कीं.

श्याम नगर निवासी उमेश शुक्ला के चेहरे पर ढलती उम्र का असर दिखता है, चेहरे पर झुर्रियां भी आ चुकी हैं, लेकिन उनमें युवाओं जैसा जोश है. पर्दे पर बेहतरीन अदाकारी के जरिए वह बॉलीवुड के कई नामी अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ते नजर आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका बॉलीवुड में काम करने का सपना था.

वह चाहते थे कि खुद के निर्देशन में कोई फिल्म बनाएं. हालांकि उनका यह सपना पूरा न हो सका. इसके बाद उन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुन लिया. उन्हें साल 2013 में सबसे पहला ब्रेक सावधान इंडिया से मिला. इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में कीं. इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. उन्हें असल पहचान फिल्म 'बाला' मूवी से ही मिली. फिल्म में उन्होंने नाना का किरदार निभाया था. यह दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'खुदीरामबोस' व 'गालिब' में भी काम किया.

उमेश शुक्ला ने बताया कि फिल्म 'भैया जी' में उन्होंने मनोज बाजपेयी के पिता के दोस्त का किरदार निभाया. जो उन्हीं के घर में रहकर उनके परिवार के लोगों को राय मशविरा देते हैं. फिल्में में उनका यह किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं तो उन्हें टेंशन लेनी पड़ेगी. सबसे पहले छोटे-मोटे सीरियलों में काम करके उन्हें सीखना होगा.

अभिनेता का कहना है कि जितना ज्यादा आप सीखेंगे, उतना ज्यादा आपका स्किल डेवलप होगा. उनका मानना है कि अगर आपको एक अच्छा एक्टर बनना है तो फुल टाइम मेहनत के साथ खूब अभ्यास करना होगा. इसके साथ ही असफलताओं से निराश होने के बजाय अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा. तभी आप बॉलीवुड की दुनिया में अपने पैर जमा सकते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता उमेश शुक्ला ने बताया कि जल्द ही वह अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' और नाना पाटेकर की फिल्म 'लालबत्ती' में देखने को मिलेंगे. फिल्म लालबत्ती में दर्शकों को उनके गुरु जी के किरदार को देखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही फिल्म रेड 2 में भी वह अजय देवगन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व की बाघिन 'शर्मीली' बनी मां, 4 शावकों को दिया जन्म, नेचर गाइड ने खींची मनमोहक तस्वीरें

उमेश शुक्ला ने खास बातचीत में कई अहम जानकारियां दीं. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

कानपुर : शहर के श्याम नगर के रहने वाले उमेश शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' में वह नजर आ चुके हैं. उनके किरदार की जमकर सराहना हो रही है. इससे पहले वह फिल्म 'बाला' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. 79 साल की उम्र में भी उनका जज्बा देखने लायक है. आगामी समय में वह दिग्गज फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और अजय देवगन के साथ भी नजर आएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने इस सफर के बारे में कई जानकारियां साझा कीं.

श्याम नगर निवासी उमेश शुक्ला के चेहरे पर ढलती उम्र का असर दिखता है, चेहरे पर झुर्रियां भी आ चुकी हैं, लेकिन उनमें युवाओं जैसा जोश है. पर्दे पर बेहतरीन अदाकारी के जरिए वह बॉलीवुड के कई नामी अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ते नजर आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका बॉलीवुड में काम करने का सपना था.

वह चाहते थे कि खुद के निर्देशन में कोई फिल्म बनाएं. हालांकि उनका यह सपना पूरा न हो सका. इसके बाद उन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुन लिया. उन्हें साल 2013 में सबसे पहला ब्रेक सावधान इंडिया से मिला. इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में कीं. इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. उन्हें असल पहचान फिल्म 'बाला' मूवी से ही मिली. फिल्म में उन्होंने नाना का किरदार निभाया था. यह दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'खुदीरामबोस' व 'गालिब' में भी काम किया.

उमेश शुक्ला ने बताया कि फिल्म 'भैया जी' में उन्होंने मनोज बाजपेयी के पिता के दोस्त का किरदार निभाया. जो उन्हीं के घर में रहकर उनके परिवार के लोगों को राय मशविरा देते हैं. फिल्में में उनका यह किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं तो उन्हें टेंशन लेनी पड़ेगी. सबसे पहले छोटे-मोटे सीरियलों में काम करके उन्हें सीखना होगा.

अभिनेता का कहना है कि जितना ज्यादा आप सीखेंगे, उतना ज्यादा आपका स्किल डेवलप होगा. उनका मानना है कि अगर आपको एक अच्छा एक्टर बनना है तो फुल टाइम मेहनत के साथ खूब अभ्यास करना होगा. इसके साथ ही असफलताओं से निराश होने के बजाय अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा. तभी आप बॉलीवुड की दुनिया में अपने पैर जमा सकते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता उमेश शुक्ला ने बताया कि जल्द ही वह अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' और नाना पाटेकर की फिल्म 'लालबत्ती' में देखने को मिलेंगे. फिल्म लालबत्ती में दर्शकों को उनके गुरु जी के किरदार को देखने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही फिल्म रेड 2 में भी वह अजय देवगन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व की बाघिन 'शर्मीली' बनी मां, 4 शावकों को दिया जन्म, नेचर गाइड ने खींची मनमोहक तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.