ETV Bharat / state

मानव तस्करी गिरोह का खुलासा, थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर युवक को भेज दिया म्यांमार, दो गिरफ्तार

युवक ने भाई ने पुलिस को बताया, बना लिया है बंधक, वतन वापसी की लगाई गुहार.

Etv Bharat
मानव तस्करी करने वाले गिरोह के दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 10:37 AM IST

कानपुर: जिले में एक बार फिर से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को थाईलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर म्यांमार में बंधक बना लिया गया. युवक के भाई ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी. मंगलवार को कल्याणपुर पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक की वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है.

कल्याणपुर के दीपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई शिवेंद्र दादा नगर में मार्केटिंग का काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात संदीप नाम के शख्स से हुई थी. संदीप ने उसे थाईलैंड में अच्छे वेतन में नौकरी दिलाने का लालच दिया. आरोप है कि संदीप ने भाई को थाईलैंड में काम न दिलाकर म्यांमार के एक जंगल में बंधक बना लिया. मंगलवार को पुलिस ने पंजाब से संदीप कुमार शर्मा व करनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

इस बारे में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि, अभियुक्त संदीप शर्मा साल 2017-18 में इमीग्रेशन का काम अपने एक अन्य साथी रमनदीप के साथ करता था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कोविड के दौरान उसके साथी रमनदीप की मौत हो गई थी. संदीप के जानने वाले एक व्यक्ति द्वारा करीब एक माह पहले उसे फोन करके बताया गया कि थाइलैंड में काम है. 60-80 हजार सैलरी और रहना खाना फ्री रहेगा.

आरोपी ने करनदीप से संपर्क करके शिवेंद्र का ऑनलाइन इंटरव्यू कराया, इसके बाद दोनों आरोपियों ने शिवेंद्र को बैंकॉक (थाईलैंड) भेज दिया. जहां से उन्होंने सड़ मार्ग से बिना किसी वैध पेपर के म्यांमार (वर्मा) सीमा में प्रवेश करा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उसे एक कॉल सेंटर मे काम पर लगवा दिया. दोनों ही आरोपी इस काम के लिए शिवेंद्र के पहले महीने का पूरा वेतन और कंपनी से भी पैसा लेने वाले थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए, दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इनके गिरोह में और भी लोग शामिल है, तो उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इधर, बताते हैं कि म्यांमार भेजे गए युवक का अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके भाई ने बंधक बना लेने की आशंका जताई है.

यह भी पढ़े : साथी की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए वकील, सीपी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर: जिले में एक बार फिर से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक को थाईलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर म्यांमार में बंधक बना लिया गया. युवक के भाई ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच पड़ताल शुरू कर दी. मंगलवार को कल्याणपुर पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक की वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है.

कल्याणपुर के दीपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका भाई शिवेंद्र दादा नगर में मार्केटिंग का काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात संदीप नाम के शख्स से हुई थी. संदीप ने उसे थाईलैंड में अच्छे वेतन में नौकरी दिलाने का लालच दिया. आरोप है कि संदीप ने भाई को थाईलैंड में काम न दिलाकर म्यांमार के एक जंगल में बंधक बना लिया. मंगलवार को पुलिस ने पंजाब से संदीप कुमार शर्मा व करनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

इस बारे में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि, अभियुक्त संदीप शर्मा साल 2017-18 में इमीग्रेशन का काम अपने एक अन्य साथी रमनदीप के साथ करता था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कोविड के दौरान उसके साथी रमनदीप की मौत हो गई थी. संदीप के जानने वाले एक व्यक्ति द्वारा करीब एक माह पहले उसे फोन करके बताया गया कि थाइलैंड में काम है. 60-80 हजार सैलरी और रहना खाना फ्री रहेगा.

आरोपी ने करनदीप से संपर्क करके शिवेंद्र का ऑनलाइन इंटरव्यू कराया, इसके बाद दोनों आरोपियों ने शिवेंद्र को बैंकॉक (थाईलैंड) भेज दिया. जहां से उन्होंने सड़ मार्ग से बिना किसी वैध पेपर के म्यांमार (वर्मा) सीमा में प्रवेश करा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उसे एक कॉल सेंटर मे काम पर लगवा दिया. दोनों ही आरोपी इस काम के लिए शिवेंद्र के पहले महीने का पूरा वेतन और कंपनी से भी पैसा लेने वाले थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए, दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इनके गिरोह में और भी लोग शामिल है, तो उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इधर, बताते हैं कि म्यांमार भेजे गए युवक का अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके भाई ने बंधक बना लेने की आशंका जताई है.

यह भी पढ़े : साथी की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए वकील, सीपी को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.