ETV Bharat / state

CAA नोटिफिकेशन के बाद शुक्रवार को अलर्ट पर रहा कानपुर, जुमे के नमाज के दौरान सड़क पर दिखे आला अधिकारी - Kanpur police on alert on Friday

शुक्रवार को कानपुर शहर में पुलिस अलर्ट मोड में रही. जुमे की नमाज के दौरान पुलिस के आला अधिकारी सड़क पर गश्त लगाते दिखे. सिटीजनशिप अमेडमेन्ट एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस सतर्कता बरत रही है.

Kanpur police on alert on Friday
शुक्रवार को अलर्ट पर रहा कानपुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 6:59 PM IST

कानपुर: कानपुर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. दोपहर 1 बजे के आस पास अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर, डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम सहित कई थानों की पुलिस परेड चौराहा पर पहुंची. जितनी देर नमाज अदा की गई. उतनी देर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे. अफसरों का कहना था कि एहतियात के तौर पर यह फोर्स लगाई गई है. हमारा केवल मकसद है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने कहा कि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस का फ्लैग मार्च जारी रहेगा. हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि, वह पूरी तरीके से शांति बनाए रखें.

CAA नोटिफिकेशन के बाद पुलिस सतर्क: केंद्र सरकार की ओर से सिटीजनशिप अमेडमेन्ट एक्ट लागू करने के बाद से पुलिस अफसरों को यह डर सता रहा है कि नए कानून के चलते कहीं कोई गड़बड़ी न हो. शुक्रवार को अफसरों को यह खुफिया इनपुट मिले थे कि कहीं ना कहीं माहौल बिगाड़ सकता है. इसलिए शहर में सभी संवेदनशील स्थानों पर जुमे की नमाज के दौरान पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई थी.

हाई अलर्ट पर रहा कानपुर: जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया था. हाई अलर्ट का मैसेज मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के सारे अफसर मैदान में उतर आए थे. जितनी देर जुमे की नमाज अदा हुई. उतनी देर लगातार पुलिस अफसर एक दूसरे से संपर्क करते रहे. अफसरों का मकसद था, शहर में पूरी तरीके से अमन चैन कायम रहे. खुद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा, पुलिस जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार है. हम चाहते हैं की पूरी तरीके से शांति व्यवस्था कायम रहे.

यह भी पढ़ें :कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, दिल्ली में बनाते थे योजना

कानपुर: कानपुर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया. दोपहर 1 बजे के आस पास अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर, डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम सहित कई थानों की पुलिस परेड चौराहा पर पहुंची. जितनी देर नमाज अदा की गई. उतनी देर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे. अफसरों का कहना था कि एहतियात के तौर पर यह फोर्स लगाई गई है. हमारा केवल मकसद है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने कहा कि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस का फ्लैग मार्च जारी रहेगा. हम सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि, वह पूरी तरीके से शांति बनाए रखें.

CAA नोटिफिकेशन के बाद पुलिस सतर्क: केंद्र सरकार की ओर से सिटीजनशिप अमेडमेन्ट एक्ट लागू करने के बाद से पुलिस अफसरों को यह डर सता रहा है कि नए कानून के चलते कहीं कोई गड़बड़ी न हो. शुक्रवार को अफसरों को यह खुफिया इनपुट मिले थे कि कहीं ना कहीं माहौल बिगाड़ सकता है. इसलिए शहर में सभी संवेदनशील स्थानों पर जुमे की नमाज के दौरान पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई थी.

हाई अलर्ट पर रहा कानपुर: जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया था. हाई अलर्ट का मैसेज मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के सारे अफसर मैदान में उतर आए थे. जितनी देर जुमे की नमाज अदा हुई. उतनी देर लगातार पुलिस अफसर एक दूसरे से संपर्क करते रहे. अफसरों का मकसद था, शहर में पूरी तरीके से अमन चैन कायम रहे. खुद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा, पुलिस जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार है. हम चाहते हैं की पूरी तरीके से शांति व्यवस्था कायम रहे.

यह भी पढ़ें :कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, दिल्ली में बनाते थे योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.