ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस का टॉप 10 अपराधियों के ठिकानों पर धावा, एक बाद एक रेड से बदमाशों के छूटे पसीने - police raids in gangsters house - POLICE RAIDS IN GANGSTERS HOUSE

अपराधियों के ठिकानों पर कानपुर पुलिस ने एक के बाद एक रेड की. तपती गर्मी में डीसीपी स्तर के अफसर कई थानों की फोर्स लेकर जब अपराधियों के ठिकानों पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ रेड (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:41 AM IST

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

कानपुर: शहर में लोकसभा चुनाव होने के बाद जहां सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, शहर की बड़ी फोर्स अन्य जिलों में चुनाव कराने में व्यस्त है. ऐसे में शायद ही अपराधी यह भांप सकें, कि अचानक कमिश्नरेट पुलिस उन्हें टारगेट कर देंगे, इसलिए वो भी अपने ठिकानों पर निश्चिंत थे. लेकिन, होनी वाली घटना को कौन टाल सकता है? रविवार यानी छुट्टी वाले दिन से ठीक एक दिन पहले नौतपा शुरू होते ही कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने कानपुर में अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी को चौंका दिया. जिसकी किस्मत अच्छी थी वो अपराधी बच गया, लेकिन जो फंसा वो बुरा नप गया.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने जाजमऊ थाना क्षेत्र में गैंग्सटर पप्पू स्मार्ट और सऊद अख्तर के घर पर जब रेड की, तो पुलिस टीम को कंट्री मेड पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले. डीसीपी ने खुद कहा, कि जब वो अपनी टीम के साथ पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बताया कि कई अपराधी तो पहले ही भाग चुके हैं. डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम के दिशा-निर्देशों पर एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने कई थानों की फोर्स के साथ शास्त्री नगर में ड्रग माफिया सुशील बच्चा के घर पर रेड की. अचानक कई थानों की फोर्स देखकर आसपास के लोग सहम गए. फोन करके एक दूसरे से पूछने लगे कि आखिर क्या हो गया, जो इतनी पुलिस आ गयीं है?

इसे भी पढ़े-VIDEO: रिश्तेदार ने कराई पुलिस की रेड, आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता की मौत, 10 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार का कहना था, कि सुशील बच्चा फिलहाल घर पर नहीं मिला है.अब पुलिस दूसरे ठिकानों पर तलाश करेगी. इसी तरह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह सूचना भी वायरल थी कि पुलिस ने 3 जून 2022 को कानपुर में हुई हिंसा के आरोपी और बिल्डर हाजी वसी के घर पर भी छापा मारा है. हालांकि कमिश्नरेट पुलिस के किसी भी आला अफसर ने इस सूचना को लेकर पुष्टि नहीं की.

कहीं-कहीं दिखी पिस्टल: कानपुर में शनिवार को जब कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने टॉप-10 अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी, तब पुलिस अपनी पूरी तैयारी कर रहीं थी. अफसरों को देखकर लग रहा था, कि वो अपराधियों को अरेस्ट करने ही आये हैं. एसएचओ स्तर के अफसरों ने सिर पर हेलमेट, हाथों में लाठी ले रखी थी. एसीपी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे. कहीं-कहीं पुलिस की पिस्टलें भी दिखीं. इस पूरी कवायद को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार का कहना था, कि अपराधियों की कमर तोड़ने का अभियान शहर में जारी रहेगा.

यह भी पढ़े-Police Raid In Sambhal : छापेमारी में 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद, चार लोग गिरफ्तार

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

कानपुर: शहर में लोकसभा चुनाव होने के बाद जहां सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, शहर की बड़ी फोर्स अन्य जिलों में चुनाव कराने में व्यस्त है. ऐसे में शायद ही अपराधी यह भांप सकें, कि अचानक कमिश्नरेट पुलिस उन्हें टारगेट कर देंगे, इसलिए वो भी अपने ठिकानों पर निश्चिंत थे. लेकिन, होनी वाली घटना को कौन टाल सकता है? रविवार यानी छुट्टी वाले दिन से ठीक एक दिन पहले नौतपा शुरू होते ही कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने कानपुर में अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी को चौंका दिया. जिसकी किस्मत अच्छी थी वो अपराधी बच गया, लेकिन जो फंसा वो बुरा नप गया.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने जाजमऊ थाना क्षेत्र में गैंग्सटर पप्पू स्मार्ट और सऊद अख्तर के घर पर जब रेड की, तो पुलिस टीम को कंट्री मेड पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले. डीसीपी ने खुद कहा, कि जब वो अपनी टीम के साथ पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बताया कि कई अपराधी तो पहले ही भाग चुके हैं. डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम के दिशा-निर्देशों पर एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने कई थानों की फोर्स के साथ शास्त्री नगर में ड्रग माफिया सुशील बच्चा के घर पर रेड की. अचानक कई थानों की फोर्स देखकर आसपास के लोग सहम गए. फोन करके एक दूसरे से पूछने लगे कि आखिर क्या हो गया, जो इतनी पुलिस आ गयीं है?

इसे भी पढ़े-VIDEO: रिश्तेदार ने कराई पुलिस की रेड, आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता की मौत, 10 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार का कहना था, कि सुशील बच्चा फिलहाल घर पर नहीं मिला है.अब पुलिस दूसरे ठिकानों पर तलाश करेगी. इसी तरह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह सूचना भी वायरल थी कि पुलिस ने 3 जून 2022 को कानपुर में हुई हिंसा के आरोपी और बिल्डर हाजी वसी के घर पर भी छापा मारा है. हालांकि कमिश्नरेट पुलिस के किसी भी आला अफसर ने इस सूचना को लेकर पुष्टि नहीं की.

कहीं-कहीं दिखी पिस्टल: कानपुर में शनिवार को जब कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने टॉप-10 अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी, तब पुलिस अपनी पूरी तैयारी कर रहीं थी. अफसरों को देखकर लग रहा था, कि वो अपराधियों को अरेस्ट करने ही आये हैं. एसएचओ स्तर के अफसरों ने सिर पर हेलमेट, हाथों में लाठी ले रखी थी. एसीपी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे. कहीं-कहीं पुलिस की पिस्टलें भी दिखीं. इस पूरी कवायद को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार का कहना था, कि अपराधियों की कमर तोड़ने का अभियान शहर में जारी रहेगा.

यह भी पढ़े-Police Raid In Sambhal : छापेमारी में 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद, चार लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.