कानपुर: एक, दो, तीन, चार नहीं बल्कि 15 राज्यों में अपराध करने वाले शातिर व पेशेवर अपराधी मिर्जापुर निवासी सुनील दुबे को डीसीपी पूर्वी एसके सिंह की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. 5 मई से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को इस अपराधी की तलाश थी. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, कि 5 मई को ही यह अपराधी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक आर्मीमैन से मिला था. उस समय आरोपी सुनील ने भी आर्मी वालों की ड्रेस पहन रखी थी.
उस व्यक्ति से मिलकर कुछ देर में इसने अपनी ओर से दोस्ती कर ली. फिर उस व्यक्ति को आरोपी एक होटल में ले गया. जहां व्यक्ति के साथ लूट करके आरोपी भाग गया. पुलिस के पास इस व्यक्ति का कोई डाटा नहीं था, केवल सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी सुनील को पकड़ लिया.
पुलिसकर्मी आर्मी की ड्रेस पहनकर घूमे: एक बार अपराध करने के बाद आरोपी दोबारा अपराध की सोचे, इस मकसद से कानपुर पुलिस के कई कर्मियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही दिन और रात गुजारी. पुलिसकर्मी आर्मी की ड्रेस में रहते थे, जिससे उन्हें आरोपी सुनील तक पहुंचने का मौका मिल सके. हालांकि, 20 दिनों तक पुलिस की इस कॉम्बिंग में सुनील नहीं मिला.
फिर, डीसीपी पूर्वी की टीम ने आरोपी के बैंक खाता की जानकारी कर ली. फिर, उसके बैंक में दिए गए नंबरों पर कॉल की. तब भी सफलता नहीं मिली. हालांकि एक परिचित से संपर्क करने पर पुलिस ने आरोपी सुनील का पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपी ने पुलिस को जमकर छकाया और करीब 45 दिनों बाद जब आरोपी कानपुर पहुंचा. मोबाइल की सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनील को धर दबोचा.
मध्य प्रदेश में साढ़े चार साल तक जेल में रहा सुनील, एक दिन में एक सिम इस्तेमाल करता था: डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी सुनील मध्य प्रदेश में साढ़े चार सालों तक रहा. यह जब कोई वारदात करता था, तो उस लूटी या चोरी रकम को अपने परिचितों के खातों में भेज देता था. पुलिस को कई खातों की जानकारियां भी मिली हैं. ऐसे में पुलिस अब इन खातों को फ्रीज कराएगी. सुनील के संपर्क में रहने वाले सभी अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी.