कानपुर : शहर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित वर्षों पुराने स्थल गल्ला मंडी की अब सूरत बदलने वाली है. यहां कानपुर के व्यापारियों के साथ ही रोजाना पूरे सूबे के अलग-अलग शहरों से भी व्यापारी आते हैं और मसालों का कारोबार प्रमुख रूप से करते हैं. हालांकि, अब नगर निगम की ओर से कानपुर की गल्ला मंडी में 100 करोड़ रुपये खर्च कर मॉडल बिजनेस सेंटर बनाने की योजना है. इस कड़ी में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह के साथ गल्ला मंडी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की कहा कि नगर निगम की ओर से आने वाले समय में गल्लामंडी को मॉडल बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां से व्यापारी बैठकर अन्य जिलों के व्यापारियों संग एक नए माहौल में अपना कारोबार सकेंगे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सर्वे का काम जारी है जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार करा लेंगे. उसके बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.
सदन में लग चुकी है मुह : नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि 100 करोड़ रुपये से कलक्टरगंज में आधुनिक बिजनेस सेंटर को लेकर सदन में मुहर लग चुकी है. अब नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बांड की राशि को खर्च किया जाएगा. इसके लिए शासन को जानकारी भी दी जा चुकी है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस सेंटर से व्यापारियों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा. यह कानपुर के लिए अनोखा तोहफा होगा.
यह भी पढ़ें : नाला साफ न होने पर गंदे पानी में खड़े होकर हाथ जोड़ युवक बोला, सफाई करा दो