कानपुर : देश और दुनिया में मशहूर औद्योगिक नगरी कानपुर में जुलाई से मॉडर्न कंवेंशन सेंटर शुरू हो जाएगा. जल्दी ही 60 लाख की आबादी को 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे कन्वेंशन सेंटर का तोहफा मिलने वाला है. यह कानपुर की ऐसी प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर और आसपास के क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘सेंट्रल एक्टिविटी हब साबित होगी. यह बातें सांसद सत्यदेव पचौरी ने बुधवार को निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहीं. इस मौके पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन भी साथ थे.
80 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा सेंटर : सांसद सत्यदेव पचौरी ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया के निदेशक प्रणीत अग्रवाल से काम की प्रगति के विषय में बात की. इस अवसर पर सांसद पचौरी ने कहा कि 80 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से महानगर के औद्योगिक स्वरुप में चार चांद लगेंगे. शहर में बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी. उन्हें भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने और अन्य अनेक सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा छोटे-छोटे उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी के आधार पर आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
नगर आयुक्त ने सांसद को बताया कि आधुनिक कन्वेंशन सेंटर में बैठने की क्षमता संग अत्याधुनिक सभागार 16 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 12 हजार वर्ग फुट में हॉल, तीन सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाले सम्मेलन कक्ष, 100 लोगों की क्षमता वाला बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, दो सुइट अतिथि कमरे, फुट फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, आठ व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा होगी. ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता एमएचपीएल इंडिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है. भवन में कमल के फूल की थीम होगी.