ETV Bharat / state

नाला साफ न होने पर गंदे पानी में खड़े होकर हाथ जोड़ युवक बोला, सफाई करा दो - Kanpur Nagar Nigam News

कानपुर नगर निगम (Kanpur Nagar Nigam) की ओर से सफाई न किए जाने पर गंदे नाले में खड़े होकर अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक गंदगी से भरे नाले में खड़े होकर सफाई कराने की गुहार लगा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है. वहीं पार्षद ने सरकार में न होने की बात कहकर समस्या से किनारा कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 11:33 AM IST

कानपुर में नाला सफाई कराने के लिए अनोखा प्रदर्शन.

कानपुर : कानपुर के गोविंदनगर की बस्ती में काफी समय से नाले की सफाई नहीं हुई थी. जिसके चलते नाले का गंदा पानी रोड पर भर रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से पहले भी कई बार की, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और नाला खुला होने की वजह से बस्ती में रहने वाले कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. जिससे त्रस्त होकर मंगलवार को बस्ती में रहने वाला युवक गंदे नाले में घुसकर हाथ जोड़ नाला सफाई को लेकर प्रदर्शन करने लगा.



कानपुर के गोविंदनगर में स्थित बस्ती जोन 5 वार्ड 2 में आती है. जिसमें काफी समय से सफाई न होने के कारण नाला गंदगी से पट चुका है. जिस कारण नाले का पानी रोड पर भर रहा है. इसी से आजिज इलाके के रहने वाले विकास कठेरिया भरे नाले में घुस गए और हाथ जोड़ कर नाला सफाई के लिए प्रदर्शन करने लगे. विकास को देख कर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और नगर निगम के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे. विकास का कहना है कि जब तक नाले की साफ सफाई नहीं होगी, तब तक नाले से नहीं निकलूंगा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से नाले की सफाई नहीं की गई है. जिससे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. पार्षद भी बस्ती में रहने वालों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं. कई बार पार्षद से नाले की सफाई की बाबत शिकायत की गई है, लेकिन उनका कहना है कि सरकार हमारी नहीं है, काम नहीं हो पाएगा. वहीं इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी कर चुके है, लेकीन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है. लोगों ने बताया कि नाले की गंदगी की वजह से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं. इस कारण बच्चे बीमार रहते हैं.

यह भी पढ़ें : झाडू लेकर सदन में पहुंची पार्षद; बोलीं-सफाई नहीं होती, मेयर ने 6 महीने के लिए कर दिया निष्कासित

यह भी पढ़ें : हाउस टैक्स जमा न होने पर कानपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 50 दुकानों को किया सील

कानपुर में नाला सफाई कराने के लिए अनोखा प्रदर्शन.

कानपुर : कानपुर के गोविंदनगर की बस्ती में काफी समय से नाले की सफाई नहीं हुई थी. जिसके चलते नाले का गंदा पानी रोड पर भर रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से पहले भी कई बार की, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और नाला खुला होने की वजह से बस्ती में रहने वाले कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. जिससे त्रस्त होकर मंगलवार को बस्ती में रहने वाला युवक गंदे नाले में घुसकर हाथ जोड़ नाला सफाई को लेकर प्रदर्शन करने लगा.



कानपुर के गोविंदनगर में स्थित बस्ती जोन 5 वार्ड 2 में आती है. जिसमें काफी समय से सफाई न होने के कारण नाला गंदगी से पट चुका है. जिस कारण नाले का पानी रोड पर भर रहा है. इसी से आजिज इलाके के रहने वाले विकास कठेरिया भरे नाले में घुस गए और हाथ जोड़ कर नाला सफाई के लिए प्रदर्शन करने लगे. विकास को देख कर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और नगर निगम के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे. विकास का कहना है कि जब तक नाले की साफ सफाई नहीं होगी, तब तक नाले से नहीं निकलूंगा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से नाले की सफाई नहीं की गई है. जिससे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. पार्षद भी बस्ती में रहने वालों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं. कई बार पार्षद से नाले की सफाई की बाबत शिकायत की गई है, लेकिन उनका कहना है कि सरकार हमारी नहीं है, काम नहीं हो पाएगा. वहीं इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी कर चुके है, लेकीन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है. लोगों ने बताया कि नाले की गंदगी की वजह से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं. इस कारण बच्चे बीमार रहते हैं.

यह भी पढ़ें : झाडू लेकर सदन में पहुंची पार्षद; बोलीं-सफाई नहीं होती, मेयर ने 6 महीने के लिए कर दिया निष्कासित

यह भी पढ़ें : हाउस टैक्स जमा न होने पर कानपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 50 दुकानों को किया सील

Last Updated : Mar 13, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.